A
Hindi News महाराष्ट्र VIDEO: वाटर पार्क में हुआ दर्दनाक हादसा, अचानक झूला टूटकर गिरने से एक की मौत; 2 घायल

VIDEO: वाटर पार्क में हुआ दर्दनाक हादसा, अचानक झूला टूटकर गिरने से एक की मौत; 2 घायल

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक वाटर पार्क में हादसा हो गया। यहां एक झूला टूटकर गिरने से उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

झूला टूटकर गिरने से हुआ हादसा।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV झूला टूटकर गिरने से हुआ हादसा।

सोलापुर: जिले के सयाजीराजे वाटर पार्क में एक हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। दरअसल, यहां घूमने वाले झूले पर लोग सवार होकर झूले का आनंद ले रहे थे। इसी बीच एक झूला टूट गया, जिस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया। यहां अस्पताल जाते-जाते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अचानक टूटकर गिरा झूला

दरअसल, जिले के अकलुज स्थित सयाजीराजे वाटर पार्क में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां घूमने वाले झूले में कुछ लोग बैठकर इसका आनंद ले रहे थे, तभी यह भयानक हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक पार्क में झूला लगा हुआ था, जिसपर कई लोग सवार थे। इस दौरान झूला तेजी से घूम रहा था, तभी एक झूला टूटकर नीचे गिर गया। इस झूले पर तीन लोग सवार थे, जो झूले से नीचे गिर गए। झूले पर सवार ये तीनों लोग घायल हो गए। वहीं झूला टूटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद तीनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया।

हादसे का वीडियो आया सामने

यहां अस्पताल पहुंचते-पहुंचते एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतक की पहचान भिगवण के रहने वाले तुषार धुमाल नामक व्यापारी के रूप में हुई है। तुषार धुमाल की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है। वहीं हादसे में घायल हुए अन्य दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। झूले में हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों में से एक की गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि झूले में बैठा तीसरा व्यक्ति केवल घबरा गया था और उसे मामूली चोटें आई हैं।