A
Hindi News महाराष्ट्र VIDEO: नागपुर में पुलिसकर्मी को हेलमेट पहनने की सलाह देना युवक को पड़ा भारी, गाड़ी रोककर जड़ दिया थप्पड़

VIDEO: नागपुर में पुलिसकर्मी को हेलमेट पहनने की सलाह देना युवक को पड़ा भारी, गाड़ी रोककर जड़ दिया थप्पड़

नागपुर में एक युवक को पुलिसकर्मी इसलिए थप्पड़ जड़ दिया क्योंकि उसने उसे हेलमेट पहनने की सलाह दी थी। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है।

पुलिसकर्मी ने युवक को मारा थप्पड़- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुलिसकर्मी ने युवक को मारा थप्पड़

नागपुरः नागपुर में पुलिसकर्मी को हेलमेट पहनने की सलाह देना एक युवक को भारी पड़ गया। बिना हेलमेट पहने बुलेट चला रहे पुलिसकर्मी को जब युवक ने हेलमेट पहनने की सलाह दी तो वह भड़क गया और थप्पड़ जड़ दिए। जानकारी के अनुसा, नागपुर के जरिपटका थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिसकर्मी को हेलमेट पहनने के लिए कहा तो वह इतना क्रोधित हो गया कि उसने अपनी बाइक रोक कर युवक को जोर का चांटा लगा दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित  युवक नागपुर के जरीपटका थाने में पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित युवक को कहता हुआ देखा जा रहा है कि पुलिस आम नागरिकों को बिना हेलमेट की कार्रवाई करती है और खुद पुलिसकर्मी हेलमेट पहन के नहीं जा रहा है। 

गाड़ी रोककर युवक को मारा थप्पड़

जरिपटका पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, प्रतीक खणकुरे नामक युवक कल जरिपटका थाने की तरफ से गुजर रहा था। मनकापुर पुल के पास गुजरते समय प्रतीक को आनंद सिंह नामक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट से दो पहिया वाहन चलाते दिखा। युवक ने पुलिसकर्मी को हेलमेट पहनना के लिए बोला, तो उसने दो पहिया वाहन रोककर प्रतीक के पास गया और थप्पड़ जड़ दिया।

युवक को धमकाने का भी आरोप

पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मारने के बाद पीड़ित से कहा कि जो करना है कर लेना। पुलिसकर्मी यह दलील दे रहा था कि वह दांत का उपचार करके लौट रहा है। दांत में दर्द होने के कारण हेलमेट नहीं पहन रहा था। पुलिसकर्मी एक के बाद एक युवक पर आरोप लगाता हुआ वीडियो में देखा और सुना जा रहा है। वह कभी बोल रहा है कि उसके दांत में दर्द है।  कभी बोल रहा है कि युवक ने गाली दी तो कभी बोल रहा है कि उसने उसकी गाड़ी को कट मारा। युवक बार-बार यही बोल रहा है कि उसने कुछ नहीं किया। उसने शराफत से सिर्फ यह कहा है कि पुलिस कर्मी ने हेलमेट क्यों नहीं पहना है।