मुंबईः बीएमसी चुनाव नजदीक आते ही मुंबई में पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। मुंबई के कई इलाकों में योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर लगे हैं। पोस्टर पर आई लव बुलडोजर बाबा और आई लव देवाभाऊ के स्लोगन लिखे गए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर पर आई लव बुलडोजर बाबा लिखा गया है तो सीएम फडणवीस के पोस्टर पर आई लव देवाभाऊ के साथ बुलडोजर भी छपा है।
बीजेपी सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ सकती है चुनाव
बता दें कि मुंबई में बीएमसी चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हैं। बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं। जबकि महा विकास अघाड़ी में शामिल दलों में गठबंधन को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना राजठाकरे की मनसे के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकती है। वहीं कांग्रेस शरद पवार की एनसीपी या अकेले चुनाव लड़ सकती है।
कांग्रेस के महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी ने कही ये बात
कांग्रेस के महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला के अनुसार, महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्थानीय इकाइयां आगामी स्थानीय निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने की इच्छुक हैं, लेकिन पार्टी ने अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है। चेन्निथला ने कहा कि ये स्थानीय निकाय चुनाव हैं और हमने स्थानीय इकाइयों से गठबंधन पर निर्णय लेने को कहा है। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) द्वारा लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने के बारे में पूछे जाने पर, चेन्निथला ने कहा, "स्थानीय चुनाव स्थानीय समीकरणों और स्थानीय इकाइयों के बारे में होते हैं।"
31 जनवरी 2026 तक चुनाव संपन्न कराने के आदेश
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी 2026 तक कराने का आदेश राज्य चुनाव आयोग और महाराष्ट्र सरकार को दिया है। इसके बाद से चुनाव आयोग ने चुनाव कराने की तैयारियों में लगा हुआ है। माना जा रहा है कि इस साल दिसबंर या अगले साल जनवरी में लोकल बॉडी के चुनाव हो सकते हैं।