राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP-SP) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने चौंकाने वाला बयान दिया है। शिंदे ने शनिवार को कहा कि शरद पवार को सुनेत्रा पवार के राज्य की डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के फैसले के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी।
शरद और अजित पवार की हुईं थीं 8 से 10 बैठकें
शशिकांत शिंदे ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, '17 जनवरी को शरद पवार के साथ अजित पवार की मुलाकात से पहले के तीन महीनों में 8 से 10 बैठकें हो चुकी थीं। उन्होंने कहा, 'महानगरपालिका चुनावों के बाद, दोनों गुटों के विलय की दिशा में काम करने का फैसला लिया गया था। यह बात शरद पवार को भी बता दी गई थी।'
चर्चा करने के बाद लिया जाएगा निर्णय
शिंदे ने कहा, 'दोनों गुटों के विलय को लेकर बैठकें हुई थीं, लेकिन अजित दादा अब हमारे बीच नहीं हैं। कुछ बड़े मुद्दों पर पहले चर्चा हुई थी। अब हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या करना आवश्यक है और फिर निर्णय लेंगे। अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया उनकी अपनी होगी।'
अजित पवार का निधन महाराष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति
शिंदे ने सुनेत्रा के शपथ ग्रहण समारोह को जल्दबाजी में आयोजित किए जाने के सवाल पर कहा कि इसका जवाब उनके परिवार, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं या मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों को देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अजित पवार का निधन महाराष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है। जब राज्य शोक में डूबा हुआ है, तब यह निर्णय क्यों लिया गया, इसके बारे में हमें कई जानकारी नहीं है। उन्हें ही इसका स्पष्टीकरण देना होगा।'
राजभवन में ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। उनकी पत्नी सुनेत्रा (62) ने शनिवार को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।