A
Hindi News महाराष्ट्र नागपुर के कोराडी मंदिर में बड़ा हादसा, अंडर कंस्ट्रक्शन गेट का स्लैब धड़ाम, 17 मजदूर घायल

नागपुर के कोराडी मंदिर में बड़ा हादसा, अंडर कंस्ट्रक्शन गेट का स्लैब धड़ाम, 17 मजदूर घायल

महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित कोराडी मंदिर में निर्माणाधीन गेट का स्लैब गिरने से 17 मजदूर घायल हो गए। हादसा शनिवार रात भारी बारिश के चलते हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। NDRF, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Nagpur temple accident, Koradi temple slab collapse- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT मंदिर में निर्माणाधीन गेट का स्लैब गिरने से 17 मजदूर घायल हो गए।

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित कोराडी के महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान में शनिवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के चलते मंदिर के निर्माणाधीन गेट की स्लैब अचानक गिर जाने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों ने फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू किया। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई।

लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील

जिला कलेक्टर विपिन इटंकर और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस निकेतन कदम खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। जिला कलेक्टर ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए कहा कि हादसे में 17 मजदूर घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'स्लैब गिरने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। विशेषज्ञ जल्द ही मौके का मुआयना करेंगे ताकि हादसे की वजह का खुलासा हो सके।' घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं। इस हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है और सभी घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

'जल्द सामने आएगी हादसे की जानकारी'

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बचाव कार्य में सहयोग करें। मंदिर के निर्माणाधीन गेट का स्लैब गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसकी पूरी जानकारी सामने आएगी। फिलहाल JCB की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों से दुर्घटना की खबरें भी सामने आई हैं। नागपुर में भी पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।