महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार को मुंबई स्थित लोक भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने इतिहास रच दिया है। सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं। सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत एनसीपी और बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद रहे।
बारामती से उपचुनाव लड़ सकती हैं सुनेत्रा पवार
सुनेत्रा पवार राज्यसभा की सदस्य फ़िलहाल बनी रहेंगी। जब वह विधानसभा उप चुनाव लड़ेंगी उसके बाद राज्यसभा का इस्तीफ़ा देंगी। विधानसभा से चुनकर आने के बाद उन्हें चौदह दिनों के भीतर एक सदन से इस्तीफ़ा देना पड़ेगा। पार्टी उनके राज्यसभा के इस्तीफे पर बाद में फ़ैसला करेगी ।
सफेद साड़ी, चेहरे पर उदासी
उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय सुनेत्रा पवार ने सफेद साड़ी पहन रखी थी और उनके चेहरे पर उदासी छाई थी। अजीत पवार के निधन के बाद सुनेत्रा पवार का पूरा परिवार उदासी में डूबा है। बता दें कि 28 जनवरी को बारमती में हुए विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का आकस्मिक निधन हो गया था। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक दल की नेता चुनी गईं। अपने आधिकारिक आवास देवगिरी बंगले में उन्होंने अपने दिवंगत पति अजीत पवार की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शरद पवार सुप्रिया सुले ने बनाई दूरी
सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह से पवार फैमिली के सबसे बड़े सदस्य और अजीत पवार के चाचा शरद पवार ने राजनीतिक वजहों से दूरी बनाए रखी। सुनेत्रा के शपथ ग्रहण में चचेरी ननद सुप्रिया सुले भी नहीं पहुंचीं। अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी के दोनों गुटों के संभावित विलय पर शरद पवार से बातचीत चल रही है। कहा जा रहा है कि अजीत पवार चाहते थे कि दोनों एनसीपी को एक हो जाना चाहिए। ऐसे में अब पवार फैमिली का क्या निर्णय होगा, ये शरद पवार पर निर्भर करेगा।