ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,777 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,561 हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए मामले रविवार को सामने आए। वायरस संक्रमण के चलते जिले में 12 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 6,444 तक पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 मृत्युदर 2.08 प्रतिशत है। अब तक 2,75,635 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से उबरने की दर 89.04 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि ठाणे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 27,482 है।
पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या 49,283 है। 1,221 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।