A
Hindi News महाराष्ट्र VIDEO: दफ्तर में दे दनादन.. उप सरपंच और कर्मचारी के बीच चले जामकर लात घूंसे

VIDEO: दफ्तर में दे दनादन.. उप सरपंच और कर्मचारी के बीच चले जामकर लात घूंसे

पालघर स्थित सरावली ग्राम पंचायत के दफ्तर में उस समय हंगामा मच गया जब उप सरपंच और कर्मचारी के बीच हाथापाई होने लगी। कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

office, scuffle- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT उप सरपंच और कर्मचारी के बीच मारपीट

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के सरावली ग्रामपंचायत के दफ्तर में उप सरपंच और कर्मचारी के बीच चले जामकर लात घूंसे चले। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सरावली ग्राम पंचायत में काम की हिस्सेदारी को लेकर सोमवार को बड़ा हंगामा हो गया। ग्रामपंचायत उपसरपंच शुभम वडे और ग्रामपंचायत कर्मचारी संकेत सावंत के बीच  एमआईडीसी में चल रहे काम की हिस्सेदारी को लेकर तीखी बहस हुई। 

बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई

देखते ही देखते यह बहस गाली गलौज में बदल गई फिर दोनों एक-दूसरे को चैलेंज देने लगे। फिर क्या था दोनों आपस में एक-दूसरे से भिड़ गए और मारपीट होने लगी। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों दोनों को शांत करने की कोशिश लगे। दोनों ही कर्मचारी एक-दूसरे का कॉलर पकड़े गुत्थम गुत्था करते रहे।

बोईसर पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया

इसी बीच इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं घटना की जानकारी बोईसर पुलिस को मिलते ही  दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।