A
Hindi News महाराष्ट्र रात के सन्नाटे में 3 कारों ने फिल्मी स्टाइल में चलती कार पर किया जानलेवा हमला, 4 यात्री घायल, नकदी भी लूटी-VIDEO

रात के सन्नाटे में 3 कारों ने फिल्मी स्टाइल में चलती कार पर किया जानलेवा हमला, 4 यात्री घायल, नकदी भी लूटी-VIDEO

हमलावरों ने कार को भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है।

कार में की जमकर तोड़फोड़- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT कार में की जमकर तोड़फोड़

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसोड–लोणार मार्ग पर देर रात यात्रियों पर हुए जानलेवा हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। जहां फिल्मी अंदाज में तीन कारों ने रात के सन्नाटे में एक कार पर अचानक से हमला बोल दिया। कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पास रखी नकदी भी लूट ले गए।

रात के 1 बजे हुए कार पर हमला

पुलिस ने मामले की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नांदेड जिले के हिमायतनगर से बुलढाणा जिले के सुल्तानपुर गांव इलाज के लिए पीड़ित कार में सवार होकर जा रहे थे। तभी यात्रियों की चारपहिया गाड़ी पर वाशिम जिले के लोणी बुद्रुक गांव के पास रात करीब एक बजे 3 कारों से आए अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। 

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल

इस हमले में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज रिसोड के अस्पताल में किया जा रहा है। हमलावरों ने वाहन को रोककर यात्रियों पर हमला किया। उनके पास मौजूद कुछ नकदी भी लूट ली। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश के लिए श्वान दस्ते की मदद ली जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। हमला लूट के इरादे से किया गया या इसके पीछे कोई अन्य वजह है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

वाशिम से इमरान खान की रिपोर्ट