भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को असम के पंचायत चुनावों में भारी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 397 जिला परिषद सीट में से 219 और 2,192 आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में से 901 पर जीत दर्ज की है। पंचायती चुनाव में विपक्षी पार्टियों को बढ़ा झटका लगा है।
जानिए विपक्षी पार्टियों का हाल
असम राज्य निर्वाचन आयोग (ASEC) के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 901 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद ने अब तक 147 सीटों पर जीत दर्ज की है। विपक्षी दल कांग्रेस ने 271 सीटें हासिल कीं हैं।
117 जीते निर्दलीय उम्मीदवार
जबकि एआईयूडीएफ ने 33, रायजोर दल ने आठ, तृणमूल कांग्रेस ने तीन, असम जातीय परिषद ने दो, आम आदमी पार्टी ने एक और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 117 सीटें जीतीं है।
कांग्रेस ने जीतीं 37 सीट
एएसईसी के आंकड़ों के अनुसार, जिला परिषद में बीजेपी ने 219 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद ने 23 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं, जबकि एआईयूडीएफ को तीन, रायजोर दल को एक और निर्दलीयों को 10 सीटें मिलीं।
7 मई को हुए थे चुनाव
निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पहली बार असम के 27 जिलों में दो और 7 मई को पंचायत चुनाव हुए। असम राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मतगणना अब समाप्त हो गई है। फिलहाल हम परिणाम संकलित कर रहे हैं। हालांकि, दो जिलों से अंतिम आंकड़े अभी प्राप्त होने बाकी हैं।’ (भाषा के इनपुट के साथ)