A
Hindi News पैसा ऑटो बीएमडब्ल्यू मोटोरैड ने दिया होली का तोहफा, भारत में मोटरसाइकिलों के दाम में की 10 प्रतिशत की कटौती

बीएमडब्ल्यू मोटोरैड ने दिया होली का तोहफा, भारत में मोटरसाइकिलों के दाम में की 10 प्रतिशत की कटौती

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप की प्रीमियम मोटरसाइकिल इकाई बीएमडब्ल्यू मोटोरैड ने भारत में अपनी बाइक के दाम 10 प्रतिशत तक घटा दिए हैं।

bmw- India TV Paisa bmw

मुंबई। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप की प्रीमियम मोटरसाइकिल इकाई बीएमडब्ल्यू मोटोरैड ने भारत में अपनी बाइक के दाम 10 प्रतिशत तक घटा दिए हैं। 

कंपनी ने बयान में कहा कि उसके विभिन्न मॉडलों एडवेंसर, स्पोर्ट, टूरिंग, हेरिटेज तथा रोडस्टार के दाम तत्काल प्रभाव से 10 प्रतिशत घटा दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावहा ने कहा कि नए आकर्षक कीमतों से हम बाइक प्रेमियों को बेहतर अनुभव उपलब्ध करा पाएंगे। 

कंपनी ने भारत में अपनी प्रीमियम बाइक की बिक्री 2017 में शुरू की थी। नौ महीने में कंपनी ने भारत में कुल 252 मोटरसाइकिलें बेची हैं। जर्मनी की प्रीमियम बाइक कंपनी के आउटलेट्स अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, दिल्ली, चेन्नई और कोच्चि में हैं।

कंपनी भारत में अपनी टीम और डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करने की प्रक्रिया में है। भारत में कंपनी पांच उत्पाद श्रेणियों में 12 मॉडल बेचती है। 

Latest Business News