A
Hindi News पैसा ऑटो नहीं खरीद पाएंगे मारुति, ह्युंडई और होंडा की ये कारें, कंपनियों ने बंद किया इनका प्रोडक्शन

नहीं खरीद पाएंगे मारुति, ह्युंडई और होंडा की ये कारें, कंपनियों ने बंद किया इनका प्रोडक्शन

कंपनियां अब लंबे समय तक बि‍कने वाली कारों का प्रोडक्‍शन भी बंद कर रही है। इसमें मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या और ह्युंडई मोटर्स की कारों के नाम सबसे ऊपर हैं।

नहीं खरीद पाएंगे मारुति, ह्युंडई और होंडा की ये कारें, कंपनियों ने बंद किया इनका प्रोडक्शन- India TV Paisa नहीं खरीद पाएंगे मारुति, ह्युंडई और होंडा की ये कारें, कंपनियों ने बंद किया इनका प्रोडक्शन

नई दिल्ली। देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनि‍यां लगातार नए मॉडल्स लॉन्च कर रही है। साथ  ही, मौजूदा कारों के नए वेरि‍एंट्स को भी आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इसीलिए कंपनियां अब लंबे समय तक बि‍कने वाली कारों का प्रोडक्‍शन भी बंद कर रही है। इसमें मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या और ह्युंडई मोटर्स की कारों के नाम सबसे ऊपर हैं। आइए जानते है कौन -कौन सी कंपनी बंद किया किस कार का प्रडोक्शन….

(1) ह्युंडई आई10 हुई बंद

  • 9 साल बाद ह्युंडई ने भी अपनी छोटी कार आई 10 का प्रोडक्शन बंद कर दि‍या है।
  • आई10 को अपने ही दूसरे मॉडल ग्रैंड आई10 से रि‍प्लेअस कर दि‍या गया है।

क्यों बंद हुई आई10 

  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक आई10 की औसत सेल 2000 यूनि‍ट्स प्रति‍माह है जबकि‍ ग्रांड आई10 की औसत सेल 11,000 प्रति‍माह है।

(2) होंडा मोबि‍लि‍यो हुई बंद 

  • होंडा ने अपनी MPV मोबिलिओ को बंद कर दिया है।
  • अब यह गाड़ी होंडा के शो-रूम में नजर नहीं आएगी।
  • होंडा ने मोबिलिओ को फैमिली को ध्यान में रखते हुए ही बनाया था लेकिन यह गाड़ी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में असफल साबित हुई।

क्यों बंद हुई मोबिलिओ 

  • एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गाड़ी की सेल कभी भी अच्छी नहीं रही।
  • होंडा ने मोबिलिओ को साल 2014 में लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक इस गाड़ी की भारत में केवल 40,789 यूनिट्स ही बिक पाईं है। जोकि बहुत ही खराब प्रदर्शन है।
  • MPV सेगमेंट में इस समय मारुति अर्टिगा की मांग ज्यादा है। मोबिलिओ की कीमत अर्टिगा से ज्यादा थी। ग्राहकों को यह गाड़ी बहुत ज्यादा लुभा नहीं सकी।

(3) मारुति‍ ने बंद की रि‍ट्ज

  • मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार रि‍ट्ज की बि‍क्री डोमेस्टि्‍क और इंटरनेशनल मार्केट्स में बंद कर है।
  • साल 2009 में मारुति ने रि‍ट्ज को पेट्रोल और डीजल में लॉन्च किया था।
  • अपने अलग डिजाइन की वजह से भी इस कार ने सुर्खियां बटोरी थी।

क्यों बंद हुई रिट्ज 

  • अगर एक्सपर्ट की मानें तो लॉन्च से लेकर अब तक इस रिट्ज की करीब 4 लाख यूनि‍ट्स ही बिकी थी जोकि बहुत अच्छा सेल्स फिगर नहीं है।
  • वही मारुति‍ के मुताबिक अपने प्रोडक्टा पोर्टफोलि‍यो में बदलाव करते हुए पोर्टफोलि‍यो को लगातार रिव्यू कि‍या गया है और नए मॉडल्स को पेश कि‍या गया है।

(4) मारुति‍ का S-क्रॉस का बेस मॉडल हुआ बंद

मारुति ने अपनी प्रीमियम एस-क्रॉस के 1.6 लीटर के बेस वेरिएंट को चुपचाप बंद कर दिया है।

अब कंपनी एस-क्रॉस का टॉप वेरिएंट (1.6 लीटर) को नेक्सा के जरिये बेच रही है, जिसकी कीमत 12.03 लाख रुपए है।

इसलिए हुई बंद

  • कमजोर मांग के चलते कंपनी ने यह फैंसला लिया है।
  • ज्यादा कीमत के चलते एस-क्रॉस की बिक्री में गिरावट एक बड़ी वजह है।
  • हालांकि कंपनी ने पिछले साल एस-क्रॉस के 1.6 लीटर वाले वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपए कम की थी।
  • वहीं इसके 1.3 लीटर वेरिएंट की कीमत में 40 हजार रुपए से 60 हजार तक कम किये थे।
  • फिर भी इस कार की बिक्री में बहुत ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली।

Latest Business News