A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा की कारों पर 31 मार्च तक बचा सकते हैं 2.5 लाख रुपए, 1 अप्रैल से 60000 रुपए बढ़ेंगी कीमतें

टाटा की कारों पर 31 मार्च तक बचा सकते हैं 2.5 लाख रुपए, 1 अप्रैल से 60000 रुपए बढ़ेंगी कीमतें

नई कार खरीदने के लिए अगले दो दिन सबसे शानदार हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यदि आप 31 मार्च तक नई कार खरीदते हैं तो आपको 2.5 लाख रुपए का फायदा हो सकता है।

<p>tata</p>- India TV Paisa tata

नई दिल्‍ली। नई कार खरीदने के लिए अगले दो दिन सबसे शानदार हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यदि आप 31 मार्च तक नई कार खरीदते हैं तो आपको 2.5 लाख रुपए का फायदा हो सकता है। यह मौका टाटा मोटर्स लेकर आई है। दरअसल टाटा मोटर्स 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीमतें 60 हजार रुपए तक बढ़ाने जा रही है। वहीं टाटा मोटर्स मार्च में ग्राहकों को बड़े फायदे भी दे रही है। ऐसे में 1 अप्रैल से बढ़ने वाली कीमतों और मौजूदा ऑफरों को जोड़ कर देखें तो आपको 2.5 लाख रुपए से ज्‍यादा का फायदा अगले दो दिनों में हो सकता है। मार्च ऑफर 31 मार्च को खत्‍म हो रहा है। ऐसे में आपको आज या कल ही नई कार खरीदने का फैसला करना होगा।

टाटा मोटर्स के मुताबिक कच्‍चे माल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी के चलते कीमतों पर काफी दबाव है जिसके कारण 1 अप्रैल से कीमतें 60000 रुपए तक बढ़ानी पड़ रही हैं। ऐसे में यदि आप 31 मार्च तक कार खरीदते हैं तो 60000 रुपए का फायदा तो आपको सीधे सीधे हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर कंपनी मार्च महीने में मैक्सिमम मार्च ऑफर चला रही है। जिसमें ग्राहकों को को स्‍क्रैच एंड विन ऑफर के तहत कैश जीतने का मौका दे रही है। इस ऑफर के तहत यदि आप टाटा की कोई भी कार खरीदते हैं तो 100000 रुपए तक कैश जीत सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी सभी कारों पर डिस्‍काउंट भी दे रही है।

सबसे बड़ा डिस्‍काउंट टाटा हैक्‍सा पर है। कंपनी हैक्‍सा पर 1 लाख रुपए के लाभ दे रही है। वहीं सफारी स्‍टॉर्म पर 80000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं। दूसरी ओर टियागो पर कंपनी 28000 रुपए के फायदे दे रही है। टाटा टिगोर पर मार्च में आप 32000 रुपए के लाभ ले सकते हैं। वहीं सेडान कार जेस्‍ट पर 65 हजार रुपए तक के लाभ दिए जा रहे हैं। यहां आप हैक्‍सा पर मिल रहे 1 लाख रुपए के डिस्‍काउंट, 1 लाख रुपए के कैश अवॉर्ड और अप्रैल से बढ़ रही 60000 रुपए की कीमत को साथ जोड़ें तो आपको पता चलेगा कि आप 2.5 लाख के फायदे ले सकते हैं।

Latest Business News