A
Hindi News पैसा ऑटो वैश्विक बाजार में बजा टाटा मोटर्स का डंका, पिछले महीने बिक्री में 24% का इजाफा

वैश्विक बाजार में बजा टाटा मोटर्स का डंका, पिछले महीने बिक्री में 24% का इजाफा

टाटा मोटर्स की मई महीने में वैश्विक बिक्री में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मई में कंपनी 1,07,343 वाहन बेचे।

<p>tata motors</p>- India TV Paisa tata motors

नयी दिल्ली। घरेलू बाजार के बाद अब भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्‍गज टाटा मोटर्स को वैश्‍विक बाजार से भी अच्‍छी खबर मिली है। टाटा मोटर्स की मई महीने में वैश्विक बिक्री में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मई में कंपनी 1,07,343 वाहन बेचे। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के इन बिक्री आंकड़ों में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है। पिछले वर्ष मई में कंपनी ने 86,385 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन और टाटा देवू की वैश्विक थोक बिक्री मई 2018 में 40,989 वाहन रही , जो पिछले साल इसी अवधि में 28,310 वाहनों की बिक्री से 45 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के सभी यात्री वाहनों की कुल बिक्री मई में 66,354 वाहन रही। यह पिछले साल के 58,075 वाहनों की बिक्री की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।

जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री 48,786 वाहन रही। इसमें जगुआर के 15,320 वाहन जबकि लैंड रोवर की थोक बिक्री 33,466 वाहन रही। मई 2017 में जेएलआर की कुल बिक्री 47,131 वाहन रही थी।

Latest Business News