Hindi News पैसा ऑटो टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में हुआ 1,009 करोड़ रुपए का घाटा, JLR का प्रदर्शन रहा कमजोर

टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में हुआ 1,009 करोड़ रुपए का घाटा, JLR का प्रदर्शन रहा कमजोर

टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत आधार पर 1,009 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

tata motors- India TV Paisa Image Source : TATA MOTORS tata motors

मुंबई। टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत आधार पर 1,009 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। टाटा मोटर्स की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के कमजोर प्रदर्शन की वजह से कंपनी को घाटा उठाना पड़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,501.67 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। 

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 3.3 प्रतिशत बढ़कर 72,112.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 69,838.68 करोड़ रुपए रही थी। 

एकल आधार पर समीक्षाधीन तिमाही में टाटा मोटर्स को 109.14 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 283.37 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 17,758.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,310.37 करोड़ रुपए रही थी। 

एकल आधार पर कंपनी की तिमाही के दौरान बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 1,90,283 इकाई पर पहुंच गई। वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि से कंपनी की कुल बिक्री बढ़ी है। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स का घरेलू कारोबार परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन में सुधार से लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है। हमने पुनरोद्धार 2.0 रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू किया है। चंद्रशेखरन ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में हमने जो मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है वह भविष्य की दृष्टि से काफी अच्छा है। 

Latest Business News