Hindi News पैसा गैजेट कूलपैड ने लॉन्‍च किए आज अपने 3 नए स्मार्टफोन, कीमत है इनकी 3,999 रुपए से शुरू

कूलपैड ने लॉन्‍च किए आज अपने 3 नए स्मार्टफोन, कीमत है इनकी 3,999 रुपए से शुरू

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने गुरुवार को अपनी मेगा सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए, जिनकी कीमत 3,999 रुपए से शुरू होती है।

coolpad- India TV Paisa Image Source : COOLPAD coolpad

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने गुरुवार को अपनी मेगा सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए, जिनकी कीमत 3,999 रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई डिवाइस-मेगा 5, मेगा 5सी और मेगा 5एम की कीमतें क्रमश: 6,999 रुपए,  4,499 रुपए और 3,999 रुपए हैं।  

कूलपैड समूह के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष फिशर यूआन ने कहा कि भारत कूलपैड के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, हम मेगा सीरीज के उत्पादों के साथ अपने ब्रांड की ऑफलाइन उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

मेगा 5 में 5.7 इंच का फुल विजन एचडीप्लस डिस्पले हैं, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्लस 0.3 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

इसमें मीडियाटेक का एमटी6739 कवाडकोर प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है तथा यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

मेगा 5सी में 5.45 इंच का फुल विजन एचडी प्लस डिस्प्ले हैं। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्‍वाडकोर  प्रोसेसर है। वहीं, मेगा 5एम में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है तथा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्‍वाडकोर प्रोसेसर है। दोनों ही फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News