Hindi News पैसा गैजेट HTC ने लॉन्‍च किया One X10 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 2 TB तक स्‍टोरेज का विकल्‍प

HTC ने लॉन्‍च किया One X10 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 2 TB तक स्‍टोरेज का विकल्‍प

HTC ने One X10 को लॉन्‍च कर दिया है। फोन की स्‍टोरेज 32 जीबी की है। यूजर के पास मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प होगा।

HTC ने लॉन्‍च किया One X10 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 2 TB तक स्‍टोरेज का विकल्‍प- India TV Paisa HTC ने लॉन्‍च किया One X10 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 2 TB तक स्‍टोरेज का विकल्‍प

नई दिल्‍ली। ताइवान की टेक्‍नोलॉजी कंपनी HTC ने One X10 को लॉन्‍च कर दिया है। आप को बता दें कि यह फोन पिछले फोन HTC One X9 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने फिलहाल इसे रूस में लॉन्‍च किया है। यहां इसकी कीमत 355 रुपए (करीब 23000 रुपए) है।

रूस में इस फोन की बिक्री इसी महीने शुरू की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि यह फोन भारत सहित दुनिया के दूसरे बाजारों में कब से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। यह भी पढ़ें : अमेरिका के बाद भारतीय बाजार में लॉन्‍च हुआ HTC 10 EVO, कीमत 48,990 रुपए

ये हैं इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

HTC One X10 में कंपनी ने 5.5 इंच का फुल-एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इसका रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सल है। स्‍क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दिया गया हैं। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियोटेक पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। यह भी पढ़ें :  HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए

फोन की इंटरनल स्‍टोरेज 32 जीबी की है। यूजर के पास इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प होगा। HTC One X10 डुअल सिम फोन है, जिसके दोनों सिम स्लॉट 4जी को सपोर्ट करते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट गेमिंग फोन

Gaming Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

पावर बैकअप के लिए HTC One X10 में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी के मुताबिक इस बैटरी की मदद से फोन में 26 घंटे तक का टॉक टाइम मिलता है। वहीं एक बार पूरा चार्ज करने के बाद 3जी नेटवर्क पर इसका स्टैंडबाय टाइम 31 दिनों का है।

Latest Business News