A
Hindi News पैसा गैजेट जानिए Apple iPhone 12 की भारत में कीमत और बिक्री डेट, Samaung ने भी लॉन्‍च किया एक अफोर्डेबल स्‍मार्टफोन

जानिए Apple iPhone 12 की भारत में कीमत और बिक्री डेट, Samaung ने भी लॉन्‍च किया एक अफोर्डेबल स्‍मार्टफोन

आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स, 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी मॉडल में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू में उपलब्ध होंगे।

know the price and sale date of Apple iPhone 12 in india- India TV Paisa Image Source : TWITTER know the price and sale date of Apple iPhone 12 in india

नई दिल्‍ली। एप्पल ने शक्तिशाली ए14 बायोनिक चिप, नई डिजाइन वाला सिरेमिक शील्ड, प्रो कैमरा सिस्टम, लिडार स्कैनर और आईफोन का अब तक का सबसे बड़ा सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च किया है। मंगलवार की रात कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि इसका प्रो कैमरा ए 14 बायोनिक चिप द्वारा संचालित इसका अत्याधुनिक कैमरा फोटो और वीडियो के शौकीनों के लिए एक वसेर्टाइल टूल की तरह है। नए इमेज सिग्नल प्रोसेसर (आईएसपी) के साथ ए 14 बायोनिक ड्राइव फोटो की क्वालिटी को बेहतर करता है।

आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स, 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी मॉडल में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतें क्रमश: 1,19,900 रुपए और 1,29,900 रुपए से शुरू होंगी। आईफोन 12 प्रो भारत में 30 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

Image Source : twitterknow the price and sale date of Apple iPhone 12 in india

एप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग जोसविक ने कहा कि एक अत्याधुनिक लिडार स्कैनर का मतलब है कि उपयोगकर्ता ऐसे एआर का अनुभव करेंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। साथ ही यह कम रोशनी में तेज ऑटोफोकस करेगा और इसमें नाइट मोड पोट्रेट्स भी होगा। ऐसे फीचर्स समेत और भी कई चीजें इन आईफोन में मिलेंगी।

6.1 इंच के आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच के आईफोन 12 प्रो मैक्स में आईफोन का अब तक का सबसे बड़ा सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। वहीं 5जी पर आईफोन में तेजी से डाउनलोड और अपलोड करने के लिए बेहतर गति, उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो स्ट्रीमिंग, ऐप्स में रीयल-टाइम इंटरएक्टिविटी के अलावा और भी बहुत कुछ है।

सैमसंग ने लॉन्‍च किया 4+128जीबी वाला अफोर्डेबल स्‍मार्टफोन

सैमसंग ने अपना सबसे अफोर्डबल गैलेक्सी A42 5G स्‍मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 33 हजार रुपए है। इस फोन के साथ सैमसंग ने अपने ए सीरीज लाइनअप को मजबूत किया है और साथ ही अपने पोर्टफोलियो में 5जी कनेक्टिविटी को जोड़ लिया है। इस फोन को ब्रिटेन में 6 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम है। मेमोरी 1टीबी तक एक्सपैंड की जा सकती है।

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है और लंबे समय तक चलने वाली फास्ट चार्जिग बैटरी भी है। साथ ही इसमें इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है।

रियलमी ने क्यू2 सीरीज के तहत लॉन्च किए 3 नए 5जी स्मार्टफोन

रियलमी ने मंगलवार को चीन में क्यू2 सीरीज के तहत तीन नए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए। रियलमी क्यू2 (4जीबी-128जीबी) वैरिएंट की कीमत 1,299 युआन है और (6जीबी-128जीबी) मॉडल की कीमत 1,399 युआन होगी।

रियलमी क्यू2 प्रो (8जीबी-128जीबी) की कीमत 1,799 युआन है, जबकि (8जीबी-256जीबी) की कीमत 1,999 युआन है।

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लॉन्च किया सर्फेस प्रो एक्स

माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को भारत में अपने कॉमर्शियल कस्टमर्स के लिए अपना सबसे पतला और सबसे कनेक्टेड 2-इन-1 डिवाइस-सर्फेस प्रो एक्स लॉन्च किया। नया सर्फेस प्रो एक्स के 16जीबी-256जीबी एलटीई वेरिएंट की कीमत 1,49,999 है। यह प्लेटिनम और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

इसके अलावा कम्पनी ने सर्फेस प्रो एक्स 16जीबी-512जीबी वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,78,999 रुपए है। यह वेरिएंट भी प्लेटिनम और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। यह डिवाइस तीन रंगो-प्रिज्म डॉट ब्लैक, प्रिज्म डॉट व्हाइट और प्रिज्म डॉट ग्रे में उपलब्ध होगा। इसका मुख्य कैमरा 48एमपी का है और इसका सेल्फी कैमरा 20एमपी का है।

Latest Business News