Hindi News पैसा गैजेट OPPO ने लॉन्‍च किया MediaTek Helio P35 वाला पहला बजट फोन, इसमें है 4230mAh बैटरी व 13 MP+2MP रियर कैमरा

OPPO ने लॉन्‍च किया MediaTek Helio P35 वाला पहला बजट फोन, इसमें है 4230mAh बैटरी व 13 MP+2MP रियर कैमरा

4GB रैम व 64GB रोम वेरिएंट ग्रीन व गोल्ड कलर में आएगा और इसकी बिक्री मई 2019 में शुरू होगी। OPPO A5s अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, टाटा क्लिक, पेटीएम मॉल और सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

OPPO unveils the new A5s with a water drop screen - India TV Paisa Image Source : OPPO A5S OPPO unveils the new A5s with a water drop screen

नई दिल्‍ली। प्रमुख ग्‍लोबल स्‍मार्टफोन ब्रांड OPPO ने आज अपने बजट फ्रेंडली स्‍मार्टफोन OPPO A5s भारत में लॉन्‍च किया है। स्‍टाइलिश डिजाइन और लंबी चलने वाली बैटरी के साथ OPPO A5s सबसे लोकप्रिय वाटरड्रॉप स्‍क्रीन, डुअल रियर कैमरा और मेडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट से लैस है। 4230 एमएएच बैटरी के साथ OPPO A5s में पावर उपभोग को कम करने के लिए एआई एल्‍गोरिदम ऑप्‍टीमाइजेशन दिया गया है। OPPO A5s दो वेरिएंट 2GB रैम व 32GB रोम तथा 4GB रैम व 64GB रोम में उपलब्‍ध होगा। OPPO A5s के 2GB रैम व 32GB रोम वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए है। यह ब्‍लैक और रेड कलर में आएगा।

4GB रैम व 64GB रोम वेरिएंट ग्रीन व गोल्‍ड कलर में आएगा और इसकी बिक्री मई 2019 में शुरू होगी। OPPO A5s अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्‍नैपडील, टाटा क्लिक, पेटीएम मॉल और सभी ऑफलाइन स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होगा।

OPPO A5s में 6.2 इंच एलसीडी वाटरड्रॉप स्‍क्रीन, 19:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो और 1520x720 पिक्‍सल रेजोल्‍यूशन है। मिरर-फ‍िनिश बैक कवर एक प्रीमियम फ‍िनिश प्रदान करता है। अच्‍छे विजुअल इम्‍पैक्‍ट के लिए OPPO A5s में इसके मिडल फ्रेम में फ्रोस्‍टेड टेक्‍सचर डिजाइन का उपयोग किया गया है।  

OPPO A5s भारत में लॉन्‍च होने वाला पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है जो मेडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर से सुसज्जित है। मेडियाटेक हेलियो पी35 एक ओक्‍टाकोर चिपसेट है जो टीएसएमसी के एडवांस्‍ड 12एनएम फ‍िनफेट नोट पर बना हुआ है। इसमें 4230 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 13.5 घंटे का वीडियो प्‍लेबैक प्रदान करता है। OPPO A5s रियर फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर के साथ आता है, जो फोन को मात्र 0.35 सेकेंड में अनलॉक करता है।

OPPO A5s में 8मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है, जो अधिक प्राकृतिक और व्‍यक्तिगत ब्‍यूटीफ‍िकेशन ऑप्‍शन प्रदान करता है। इसके बैक पर 13 मेगापिक्‍सल व 2 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा है, जो अपने यूजर्स के लिए शानदार पोर्टरेट फोटो खींचता है। प्राइमरी कैमरा में 5पी लेंस का उपयोग किया गया है। मल्‍टी-फ्रेम एंटी-शेक टेक्‍नोलॉजी स्‍मूदर, अधिक स्‍टैबल वीडियो शूटिंग को सुनिश्चित करता है।  

Latest Business News