A
Hindi News पैसा गैजेट Reliance Jio 500 रुपए में देगी 100 GB डेटा, अक्टूबर में शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सर्विस

Reliance Jio 500 रुपए में देगी 100 GB डेटा, अक्टूबर में शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सर्विस

Reliance Jio अक्टूबर महीने में अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज- जियो फाइबर का कमर्शियल लॉन्च कर सकती है। 100 GB डेटा के साथ जियो का बेस प्राइस 500 रुपए होगा।

Reliance Jio 500 रुपए में देगी 100 GB डेटा, अक्टूबर में शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सर्विस- India TV Paisa Reliance Jio 500 रुपए में देगी 100 GB डेटा, अक्टूबर में शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सर्विस

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) अब ब्रॉडबैंड सेगमेंट में सर्विसेज शुरू कर बड़ा तहलका मचाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो अक्टूबर महीने में अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज- जियो फाइबर का कमर्शियल लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि 100 GB डेटा के साथ जियो का बेस प्राइस 500 रुपए होगा। आपको बता दें कि Reliance Jio की एंट्री से पहले ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने कमर कस ली है।इसीलिए Airtel ने नए ब्रॉडबैंड प्लान पर 1000 GB तक का बोनस डाटा देने की घोषणा की है। एयरटेल नया ब्रॉडबैंड प्लान 899 रुपए से शुरू होता है।यह भी पढ़े: जियो की प्राइम योजना से नहीं बढ़ रही मांग, मार्च में पुरानी कंपनियों को हुआ लाभ

सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है कॉमर्शियल लॉन्च

अन्य टेलीकॉम कंपनियों फिलहाल जो ऑफर दे रही है। उसके मुकाबले जिया का ये प्लान आधी कीमत पर आ रहा है। और इसमें डेटा  दोगुना है। मुफ्त में इस सर्विस के लिए ट्रायल कुछ शहरों में चल रहा है और इसे जून के बाद से बढ़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही सितंबर या अक्टूबर में इसका कॉमर्शियल लॉन्च किया जा सकता है।सरकारी कंपनी बीएसएनएल करीब 1 करोड़ यूजर्स के साथ होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में पहले नंबर पर है। यह भी पढ़े: Airtel का सबसे बड़ा धमाका, नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पर मिलेगा फ्री में 1000 GB तक का बोनस डाटा

तस्‍वीरों में देखिए Reliance Jio को सपोर्ट करने वाले स्‍मार्टफोन्‍स

smartphones supporting reliance 4g

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

टेलीकॉम इंडस्ट्री में फिर से मचेगा तहलका

अंग्रेजी बिजनेस अखबार इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक जियाेका बेस प्लान के तहत 100 GB डेटा 500 रुपए  दिया जा सकता है। कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत  100 शहरों को कवर करना है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस प्राइसिंग के साथ ब्रॉडबैंड मार्केट में वैसी ही हलचल पैदा हो सकती है, जैसी जियो के मोबाइल सेगमेंट में दाखिल होने पर दिखाई दी थी।जियो की एफटीटीएच ऑफरिंग से कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले ज्यादा ऊंची कैपेसिटी मिलेगी। इस तरह से सप्लाई के मोर्चे पर ज्यादा कैपेसिटी और इनोवेटिव प्राइसिंग के साथ यह फिक्स्ड ब्रॉडबैंड बिजनेस में ठीक उसी तरह से हलचल पैदा कर सकती है जैसा उसने मोबाइल बिजनेस के जरिए किया था।यह भी पढ़े: Jio का असर: मूडीज ने भारती एयरटेल के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव किया

Latest Business News