A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग ने भारत में भी लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी एस10, एस10प्‍लस और एस10ई स्‍मार्टफोन, कीमत है 55,900 रुपए से शुरू

सैमसंग ने भारत में भी लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी एस10, एस10प्‍लस और एस10ई स्‍मार्टफोन, कीमत है 55,900 रुपए से शुरू

गैलेक्सी एस10 के 512जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए है, वहीं 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपए है। गैलेक्सी एस10ई में सिर्फ 128जीबी का वेरिएंट है, जिसकी कीमत 55,900 रुपए है।

samsung galaxy s10 - India TV Paisa Image Source : SAMSUNG GALAXY S10 samsung galaxy s10

नई दिल्लीसैमसंग ने बुधवार को अपनी गैलेक्सी सीरीज की 10वीं वर्षगांठ पर भारत में एस सीरीज के गैलेक्सी एस10प्लस, एस10 और एस10ई को लॉन्‍च किया। सैमसंग ने इससे पहले पिछले महीने सैनफ्रांसिस्को में एक कार्यक्रम में इसे पेश किया था। स्मार्टफोंस में कंपनी की नई इनफ‍िनिटी-ओ स्क्रीन है, जिसमें कैमरे के लिए डिस्प्ले में सबसे ऊपर थोड़ी सी जगह छोड़ दी गई है। इसका मतलब यूजर्स को किसी भी प्रकार का निशान नहीं दिखेगा जैसा आईफोन में दिखता है।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने कहा कि गैलेक्सी एस10 की प्रीबुकिंग एस9 से दोगुनी है। एस10 में एमोलेड पर दुनिया की पहली इनफिनिटी-ओ स्क्रीन पेश की गई है। गैलेक्सी एस10प्लस के एक टेराबाइट (टीबी) वाले वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपए, 512जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपए और 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपए है।

गैलेक्सी एस10 के 512जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए है, वहीं 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपए है। गैलेक्सी एस10ई में सिर्फ 128जीबी का वेरिएंट है, जिसकी कीमत 55,900 रुपए है।

तीनों स्मार्टफोंस भारत में बनाए गए हैं और सभी रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आठ मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी एस10प्लस और एस10 में नए फीचर्स के रूप में वायरलेस पावरशेयर और इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं।

5.8 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस10ई, 6.1 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस10 और 6.4 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस10प्लस में दुनिया की पहली डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। गैलेक्सी एस10 एचडीआर10प्लस  कंटेंट सपोर्ट करता है और स्पष्ट डिजिटल कंटेंट दिखाता है। इसकी स्क्रीन के अंदर इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है, जो यूजर की थंबप्रिंट की 3डी स्कैनिंग करता है जिससे बेहतर स्पूफिंग मिलती है और इसमें यूजर का डाटा पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाता है।

गैलेक्सी एस10 और एस10प्लस में ट्रिपल कैमरा मोड्यूल डिजायन दिया गया है। मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्स सेंसर तथा डुअल अपर्चर लेंस फीचर से लैस है। गैलेक्सी एस10 मेक इन इंडिया बिक्सबी विजन के नए और उन्नत वर्जन में आएंगे।

Latest Business News