A
Hindi News पैसा गैजेट 20 फरवरी को लॉन्‍च हो रहा है Xiaomi Mi 9, ट्रिपल रियर कैमरा वाले इस फोन को देखते ही खरीद लेंगे आप

20 फरवरी को लॉन्‍च हो रहा है Xiaomi Mi 9, ट्रिपल रियर कैमरा वाले इस फोन को देखते ही खरीद लेंगे आप

शाओमी मी 9 का ट्रिपल कैमरा सेटअप को वर्टिकली अरेंज किया गया है, टॉप स्नैपर के चारों ओर कलरफुल एसेंट दिया गया है।

xiaomi mi9- India TV Paisa Image Source : XIAOMI MI9 xiaomi mi9

नई दिल्‍ली। जनवरी माह की शुरुआत में सबसे पहले Xiaomi Mi 9 के बारे में खबरें आना शुरू हुई थीं। तब बताया गया था कि यह फोन स्‍नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आएगा। तब से आने वाले इस फ्लैगशिप फोन के बारे में कई खबरें बाजार में आ चुकी हैं लेकिन अब हमें आधिकारिक रूप से इसके बारे में सही जानकारी हासिल हुई है। शाओमी के सह-संस्‍थापक ली जुन ने एक टीजर पोस्‍ट किया है, जिसमें शाओमी मी 9 की लॉन्चिंग डेट 20 फरवरी का खुलासा किया गया है।

इसके अलावा कंपनी के Weibo एकाउंट पर भी एक फोटो पोस्‍ट किया गया है, जिसमें रॉय वांग को मी 9 फोन के साथ दिखाया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप साफतौर पर देखा जा सकता है।

शाओमी मी 9 का ट्रिपल कैमरा सेटअप को वर्टिकली अरेंज किया गया है, टॉप स्‍नैपर के चारों ओर कलरफुल एसेंट दिया गया है। यह एक एलईडी लाइट की तर‍ह दिखता है, लेकिन इसमें एक कलफुल ग्‍लास का टुकड़ा भी लगा हुआ है। इस सेटअप में एक एलईडी फ्लैश भी शामिल है। डिवाइस के राइट साइड में वॉल्‍यूम बटन और पावर की होगी, लेकिन इसके लेफ्ट साइड में एक फ‍िजिकल बटन है और यह स्‍मार्ट असिस्‍टैंट Xiaoai के लिए ट्रिगर हो सकता है।

इससे पहले ली जुन ने कहा था कि फ्लैगशिप मी 9 में रेडमी नोट 7 के 18 वाट से भी ज्‍यादा तेज चार्जर होगा, इसलिए हम उम्‍मीद कर सकते हैं कि मी 9 में 27 वाट का चार्जर हो सकता है। इसमें एक्‍स24 मॉडम के साथ स्‍नैपड्रैगन 855 चिपसेट होने की संभावना है। इसमें 6जीबी रैम व 128जीबी स्‍टोरेज होगी और इसकी कीमत 2,999 युआन या 436 डॉलर रहने की संभावना है।

Latest Business News