A
Hindi News पैसा मेरा पैसा सरकार ने 2016-17 के लिए EPF पर 8.65% ब्याज को दी मंजूरी, सदस्‍यों के खातों में जमा होगी राशि

सरकार ने 2016-17 के लिए EPF पर 8.65% ब्याज को दी मंजूरी, सदस्‍यों के खातों में जमा होगी राशि

सरकार ने वित्‍त वर्ष 2016-17 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.65 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। ईपीएफओ सदस्‍यों के खाते में यह ब्याज डाला जाएगा।

सरकार ने 2016-17 के लिए EPF पर 8.65% ब्याज को दी मंजूरी, सदस्‍यों के खातों में जमा होगी राशि- India TV Paisa सरकार ने 2016-17 के लिए EPF पर 8.65% ब्याज को दी मंजूरी, सदस्‍यों के खातों में जमा होगी राशि

नई दिल्‍ली। सरकार ने वित्‍त वर्ष 2016-17 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.65 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्‍यों के खाते में यह ब्याज डाला जाएगा। इसके  लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालयों  को सदस्‍यों के खाते में ब्‍याज  की राशि जमा कराने के निर्देश दिए  जा रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईपीएफओ ने अपने फील्ड कार्यालयों से अंशधारकों के खातों में 8.65 प्रतिशत ब्याज डालने को कहा है। श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ को इस बारे में सूचित किया है कि केंद्र सरकार ने इस ब्याज दर को मंजूरी दे दी है।

इससे पहले इसी महीने श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा था कि वित्त मंत्रालय ने 2016-17 के लिए ईपीएफ जमाओं पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूर कर लिया है।
औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारियों में यह आशंका थी कि उन्‍हें ईपीएफओ न्यासियों द्वारा पिछले साल दिसंबर में मंजूर 8.65 प्रतिशत से कम का ब्याज मिलेगा।

दत्तात्रेय ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूर कर लिया है। अब इसकी सूचना आ गई है। औपचारिक बातचीत पूरी हो चुकी है। हम जल्द इसकी अधिसूचना जारी कर यह ब्याज चार करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में डालेंगे।

Latest Business News