A
Hindi News पंजाब सुखना चो में तैरने गए बच्चे को मिला बम सेल, पानी में बहकर पहुंचा, पुलिस ने कब्जे में लिया

सुखना चो में तैरने गए बच्चे को मिला बम सेल, पानी में बहकर पहुंचा, पुलिस ने कब्जे में लिया

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में एक बम मिला है। यह 51 एमएम बम सेल है, जो सेना के पास ही होता है। यह बम ऊपर पहाड़ी इलाके से सुखना चो में पानी के बहाव में बहकर पहुंचा है।

चंडीगढ़ में मिला बम सेल- India TV Hindi Image Source : ANI चंडीगढ़ में मिला बम सेल

चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेक्टर-26 के बापूधाम के पीछे शास्त्री नगर सुखना चो में एक बम मिला है। जानकारी के मुताबिक, यह 51 एमएम बम सेल है, जो सेना के पास ही होता है। यह बम ऊपर पहाड़ी इलाके से सुखना चो में पानी के बहाव में बहकर पहुंचा है। 

बच्चे उठाकर ले आए बम सेल 

पुलिस का कहना है कि कुछ बच्चे सुखना चो के पानी में तैरने पहुंचे थे, इसी दौरान उन्हें यह बम सेल मिला। बम मिलने के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है। बच्चे बम सेल को उठाकर पुल के ऊपर शास्त्री नगर की ओर लेकर आए। सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर आईटी पार्क थाना पुलिस पहुंची। 

रेत से भरी बोरियों से ढककर रखा गया 

पुलिस ने बम सेल को कब्जे में लिया है। उसे रेत से भरी बोरियों से ढक कर रख दिया गया है। वहीं, मनीमाजरा से सेक्टर-26 की तरफ आने वाली सड़क और शास्त्री नगर पुल को सील कर दिया है। सेना की टीम इसकी जांच करेगी।