A
Hindi News पंजाब पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर मनी प्रिंस एनकाउंटर में मारा गया, पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर मनी प्रिंस एनकाउंटर में मारा गया, पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान पुलिस मुठभेड़ में मनी प्रिंस सूरमा मारा गया। बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलाई। हालांकि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है।

गैंगस्टर मनी प्रिंस- India TV Hindi Image Source : REPORTER गैंगस्टर मनी प्रिंस

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में कुख्यात गैंगस्टर मनी प्रिंस सूरमा एनकाउंटर में ढेर हो गया। DIG बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने कहा कि एंटी-गैंगस्टर कैंपेन के तहत आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस के साथ एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर मनी प्रिंस सूरमा मारा गया। कई केस में पुलिस को उसकी तलाश थी।

मनी प्रिंस पर दर्ज थे 50 क्रिमिनल केस  

संदीप गोयल ने कहा कि मनी प्रिंस सूरमा तरनतारन जिले का रहने वाला था और उसके खिलाफ करीब 50 क्रिमिनल केस दर्ज थे। इनमें मर्डर, मर्डर की कोशिश, NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और रॉबरी जैसे गंभीर केस शामिल थे। कुछ केस में वह पहले से ही दोषी था। 

14 जनवरी को पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को पुलिस के साथ एक छोटी मुठभेड़ के दौरान उसे इलाज के लिए अमृतसर के गुरु नानक देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से वह 14 जनवरी को पुलिस कस्टडी से भाग गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP अमृतसर रूरल की लीडरशिप में स्पेशल टीमें बनाई गईं।

पुलिस पर किया फायरिंग

खुफिया जानकारी के आधार पर आज घरिंडा थाने के एरिया में पुलिस ने घात लगाकर हमला किया। जब गैंगस्टर को रोकने की कोशिश की गई तो उसने विदेशी पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस वालों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे जान बच गई और जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर मारा गया। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस ऑफिसर को भी गोली लगी थी लेकिन उन्होंने बुलेट-प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी जिससे वह बच गए।

DIG ने स्पेशल सेल, DSP, SHO और पूरी पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने साफ किया कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर FSL टीम सबूत इकट्ठा करके जांच कर रही है और पूरी रिपोर्ट आने के बाद और खुलासे किए जाएंगे। 

रिपोर्ट- विशाल शर्मा