A
Hindi News पंजाब पटियाला: हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार, थोड़ी सी रकम को लेकर 5-6 हमलावरों ने चाकू से किया था वार

पटियाला: हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार, थोड़ी सी रकम को लेकर 5-6 हमलावरों ने चाकू से किया था वार

पटियाला पुलिस ने हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने कहा कि 5-6 हमलावरों ने हेड कांस्टेबल की चाकू से मारकर हत्या की थी।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

पटियाला में एक हेड कांस्टेबल की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नाभा निवासी हेड कांस्टेबल अमनदीप सिंह यहां पटियाला के सिविल लाइंस थाने में तैनात थे और 5-6 हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। इसके बाद उनकी मौत हो गई। 

चाकू से किया गया था हमला

एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि अमनदीप सिंह पर चाकू से दो वार किए गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस की कई टीम हमलावरों को पकड़ने के प्रयास में जुट गईं। एसएसपी ने कहा, ‘हमारी अभियान टीम ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और अपराध में शामिल 5-6 आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया।’ 

थोड़ी सी रकम को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा

प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या की वजह पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद प्रतीत होती है। एसएसपी ने कहा, ‘झगड़ा थोड़ी सी रकम को लेकर शुरू हुआ था और यह कोई बड़ी रकम नहीं थी। बहस के दौरान कांस्टेबल पर चाकू से दो वार किए गए।’ 

की जा रही छापेमारी

इस घटना को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए एसएसपी शर्मा ने कहा कि पीड़ित एक पुलिसकर्मी था और उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।