A
Hindi News पंजाब पंजाब: होशियारपुर में बाइक सवार बदमाशों ने सीमेंट की दुकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

पंजाब: होशियारपुर में बाइक सवार बदमाशों ने सीमेंट की दुकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

पंजाब के होशियारपुर में बदमाशों ने आतंक फैलाने की कोशिश की है। बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकान के बाहर गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Punjab- India TV Hindi Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC पंजाब में बदमाश बेखौफ

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को अड्डा बीनेवाल झुग्गियां के पास एक सीमेंट की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। इस हमले के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं लग सकी है।

क्या है पूरा मामला?

पंजाब के होशियारपुर में अड्डा बीनेवाल झुग्गियां के पास एक सीमेंट की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। पुलिस के अनुसार, गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ और हमले के पीछे का असली मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। हमलावरों के मौके से भागने से पहले एक गोली पास में खड़ी एक कार के साइड मिरर में लगी।

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान दुकान मालिक का भाई दुकान के अंदर बैठा था। होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

हालही में मासूम की हत्या की वजह से चर्चा में था होशियारपुर 

हालही में होशियारपुर के मोहल्ला न्यू दीप नगर में एक प्रवासी ने 5 वर्षीय हरवीर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले पर भी खूब हंगामा हुआ था और हत्यारे को सजा देने की मांग करते हुए तमाम लोग सड़कों पर उतर आए थे। घटना को एक प्रवासी मजदूर ने अंजाम दिया था। इस घटना से पूरे इलाके में रोष फैल गया था।

निहंगों के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने रोष मार्च निकाला था और प्रदर्शन किया था। इस दौरान मंडी को बंद कर दिया गया था और अन्य राज्यों से संबंधित विक्रेताओं ने रेहड़ियां नहीं लगाईं थीं। निहंगों ने बाहरी लोगों को चेतावनी भी दी थी। निहंगों का कहना था कि अगर किसी बाहरी व्यक्ति ने स्थानीय लोगों को परेशान किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। (इनपुट: भाषा)