A
Hindi News पंजाब बिक्रम सिंह मजीठिया की जान को जेल में खतरा? अकाली दल ने गवर्नर से हस्तक्षेप की मांग की

बिक्रम सिंह मजीठिया की जान को जेल में खतरा? अकाली दल ने गवर्नर से हस्तक्षेप की मांग की

शिरोमणि अकाली दल ने जेल में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया की जान को खतरा बताते हुए पंजाब गवर्नर से हस्तक्षेप की मांग की है। SAD का आरोप है कि खुफिया इनपुट के बावजूद राज्य सरकार मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।

Bikram Singh Majithia, Shiromani Akali Dal, Majithia jail security threat- India TV Hindi Image Source : PTI बिक्रम सिंह मजीठिया पटियाला की नाभा जेल में बंद हैं।

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल ने जेल में बंद अपने नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को पंजाब के गवर्नर से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने मजीठिया की जान की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस नहीं किया, जबकि खुफिया जानकारी से पता चल रहा है कि उनकी जान को खतरा है। SAD ने गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से अपील की कि वे पूर्व मंत्री मजीठिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दें। पार्टी ने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार पर कोई भरोसा नहीं है कि वह इस मामले में प्रभावी कदम उठाएगी।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार हुए थे मजीठिया

गवर्नर को दिए गए एक ज्ञापन में SAD के वरिष्ठ नेताओं ने मजीठिया की जान को 'गंभीर खतरा' बताया और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने का आरोप लगाया। मजीठिया इस समय पटियाला की नाभा जेल में बंद हैं। उन्हें पिछले साल जून में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था। मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल के साले हैं। SAD के प्रतिनिधिमंडल में बलविंदर सिंह भुंदर, महेशिंदर सिंह ग्रेवाल, दलजीत सिंह चीमा और गनीव कौर मजीठिया शामिल थे।

'बब्बर खालसा इंटरनेशनल के निशाने पर हैं मजीठिया'

ज्ञापन में SAD नेताओं ने कहा, 'मजीठिया और उनके परिवार की जान की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस नहीं किया जा रहा है। हाई कोर्ट के निर्देशों के बावजूद, केंद्रीय खुफिया जानकारी से पता चला है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल उन्हें निशाना बना सकता है।' नेताओं ने आरोप लगाया कि मजीठिया की जेल सेल में अतिरिक्त कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो सिर्फ दिखावा है और उनके अधिकारों का और उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि पहले से ही कई कैमरे लगे हैं जो उनकी हर हरकत पर नजर रखते हैं।

'2 DIG ने जेल में मजीठिया को दी थी जानकारी'

नेताओं ने यह भी दावा किया कि वॉशरूम और टॉयलेट की तरफ मुंह करके कैमरा लगाने की कोशिश की गई, ताकि मजीठिया को बिना कपड़ों और पगड़ी के रिकॉर्ड किया जा सके। इससे उनकी निजता का उल्लंघन होता है और धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। ज्ञापन में कहा गया कि 1 जनवरी को 2 DIG ने जेल में मजीठिया से मुलाकात की और बताया कि उनके पास जानकारी है कि BKI उन्हें जेल के अंदर निशाना बनाएगा। इसमें कहा गया, 'जेल सुपरिंटेंडेंट से पूछने पर वो चुप रहे, तो मजीठिया ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को अपनी जान के खतरे के बारे में बताया।'