A
Hindi News राजस्थान राजस्थान के बांसवाड़ा में बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को तलवार से काट डाला, CCTV में हैरान कर देने वाली वारदात कैद

राजस्थान के बांसवाड़ा में बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को तलवार से काट डाला, CCTV में हैरान कर देने वाली वारदात कैद

राजस्थान के बांसवाड़ा में सनकी आशिक ने प्रेमिका पर तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया।

प्रेमिका पर तलवार से हमला- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रेमिका पर तलवार से हमला

बांसवाड़ाः राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में शिक्षिका को सनकी प्रेमी ने तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना कलिंजरा थाना के कलिंजरा-दाहोद मुख्य सड़क मार्ग पर हुई है। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह शिक्षिका अपने घर तरीयापाडा गांव से निकल कर सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के सिया खूटा में पढ़ाने जा रही थी। वह कालिंजरा बस स्टैंड आकर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान प्रेमी महिपाल भगोरा कार से बस स्टैंड पहुंच गया। 

बस का इंतजार कर रही थी महिला

सीसीटीवी में दिख रहा है कि महिला बस का इंतजार कर रही है। इसी दौरान कार से महिपाल पहुंचता है और तलवार से ताबड़तोड़ महिला पर वार करने लगता है। इस दौरान आस-पास मौजूद लोग भागने लगते हैं। महिला को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी कार लेकर तेज स्पीड से भागा। भागने के दौरान रोड पर कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वह कार छोड़कर पैदल ही फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  

प्रेमिका ने जमानत लेकर जेल से कराया था रिहा

इस घटना को लेकर एसपी ने कहा कि तलवार से हमले के कारण महिला की मौत हो गई है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग था। करीब साल भर पहले भी इन दोनों के बीच में चाकूबाजी हुई थी और आरोपी जेल भी गया था लेकिन महिला शिक्षिका ने ही उसकी जमानत लेकर उसे जेल से बाहर निकलवाया था। इसके बाद आज फिर यह घटना घटित हुई है।

यहां देखें वीडियो

 

महिला ने विधायक से मिलकर की थी आरोपी की शिकायत

शिक्षिके का भाई ने बताया कि पहले भी मेरी बहन के साथ चाकूबाजी की घटना हुई थी। महिपाल ने चाकू से बहन का हाथ काट दिया था। दाहोद में उपचार कराया था। आज फिर तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी जिले के घाटोल उपखंड क्षेत्र का महिपाल भगोरा है जो मेरी बहन के पीछे पड़ा था। फोन पर बार-बार धमकी देना बता रहा था। शिक्षिका के भाई ने कहा कि कल ही हमारे क्षेत्र के विधायक घड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश मीना से मेरी बहन मिलकर आई थी कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।  

रिपोर्ट- राजेश सोनी, बांसवाड़ा