A
Hindi News राजस्थान गर्ल्स स्कूल की दूसरी मंजिल से नीचे गिरी 12वीं की छात्रा, हुई दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही जांच

गर्ल्स स्कूल की दूसरी मंजिल से नीचे गिरी 12वीं की छात्रा, हुई दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही जांच

श्रीगंगानगर के एसडी गर्ल्स स्कूल में 12वीं की छात्रा रामदीप कौर दूसरी मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वह बीमार होने के बावजूद बायोलॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा देने आई थी। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Sri Ganganagar school incident, Rajasthan girl student death- India TV Hindi Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL राजस्थान में गर्ल्स स्कूल की दूसरी मंजिल से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गई।

जयपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,  एक 18 वर्षीय कक्षा 12 की छात्रा रामदीप कौर दूसरे मंजिल से गिरने के कारण अपनी जान गंवा बैठीं। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि घटना शुक्रवार शाम को एसडी गर्ल्स स्कूल में हुई। रामदीप कौर पुरानी आबादी टावर रोड इलाके की रहने वाली थी। वह बायोलॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा देने स्कूल आई थीं। पुलिस के अनुसार, छात्रा तबीयत खराब होने के बावजूद परीक्षा देने पहुंची थी।

मां और भाई लैब के बाहर कर रहे थे इंतजार

कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'रामदीप तबीयत खराब होने के बावजूद बायोलॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा देने आई थी। उनकी मां और भाई लैबोरेटरी के बाहर इंतजार कर रहे थे।' पुलिस अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के खत्म होने के बाद जब वह लौट रही थी, तभी दूसरी मंजिल से गिर गई। उन्होंने बताया कि स्कूल के स्टाफ और परिवार के लोगों ने तुरंत उसे स्कूल की बस से नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया।'

हर एंगल से मामले की जांच कर रही पुलिस

अस्पताल में डॉक्टरों ने रामदीप की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक हादसा था या घटना के पीछे कोई अन्य वजह थी। घटना के सामने आने के बाद आस-पड़ोस और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और छात्रा की असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया है।