A
Hindi News राजस्थान जयपुर राजस्‍थान कैबिनेट विस्तार : अशोक गहलोत के 23 मंत्रियों ने ली पद की शपथ, थोड़ी देर में होगी पोर्टफोलियो की घोषणा

राजस्‍थान कैबिनेट विस्तार : अशोक गहलोत के 23 मंत्रियों ने ली पद की शपथ, थोड़ी देर में होगी पोर्टफोलियो की घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब हफ्ते भर बाद आज अशोक गहलोत के सिपहसालारों ने शपथ ली।

<p>Rajasthan Cabinet</p>- India TV Hindi Rajasthan Cabinet

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब हफ्ते भर बाद आज अशोक गहलोत के सिपहसालार शपथ ले रहे हैं। शपथ लेने वाले मंत्रियों में 22 कांग्रेस के और 1 विधायक राष्‍ट्रीय लोक दल के हैं। 200 विधायकों वाली राजस्‍थान विधानसभा में सरकार के मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्‍या 30 है।

बता दें कि मंत्रिपरिषद के गठन के लिए मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट तीन दिन से दिल्‍ली में थे, जहां पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी से चर्चा के बाद 23 विधायकों का नाम फाइनल करवा कर वे रविवार रात जयपुर पहुंचे हैं। आज सुबह 11.30 मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। शपथ ग्रहण के ठीक बाद 12.30 बजे राज्‍य कैबिनेट की पहली बैठक होगी, जिसमें मंत्रियों के पोर्टफोलिया तय किए जाएंगे।  बता दें कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने 17 दिसंबर को शपथ ग्रहण की थी। 

सूत्रों के मुताबिक राजस्‍थान मामलों से जुड़े एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी अविनाश पाण्‍डेय और कांग्रेस के आब्‍जर्वर केसी वेनुगोपाल के साथ एआईसीसी के राज्‍य सचिव की मंत्रिपरिषद के नाम फाइनल करने में अहम भूमिका रही है। 

ये हैं केबिनेट मंत्री 

केबिनेट मंत्री के रूप में बीडी कल्ला, डॉ रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादी लाल मीणा, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश चंद्र मीणा, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना, सालेह मोहम्मद, गोविंद सिंह डोटासरा नेे शपथ ली। 

ये हैं राज्‍य मंत्री 

राज्‍य मंत्री के रूप में ममता भूपेश, अर्जुन बामणिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जूली, भजन लाल जाटव, राजेंद्र यादव, सुभाष गर्ग नेे शपथ ली।