A
Hindi News राजस्थान Delhi-Jaipur Road Accident:दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, वाहनों के बीच फंसकर मरा चालक; 15 घायल

Delhi-Jaipur Road Accident:दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, वाहनों के बीच फंसकर मरा चालक; 15 घायल

Delhi-Jaipur Road Accident: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बस के चालक की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री जख्मी हो गए। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। बस में 30 यात्री सवार थे।

प्रतीकात्मक फोटो - India TV Hindi Image Source : INDIA TV दिल्ली-जयपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना

Delhi-Jaipur Road Accident: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बस के चालक की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री जख्मी हो गए। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। बस में 30 यात्री सवार थे।

पुलिस के अनुसार निजी बस के चालक ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिनोला गांव के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। यह बस राजस्थान रोडवेज से जुड़ी हुई थी। इस दौरान कई यात्री नींद में थे। टक्कर की गर्जना से वह सभी चौंक उठे। इसमें बस चालक प्रवीण (25) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि करीब 15 घायलों का इलाज चल रहा है। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

ट्रक चालक के अचानक ब्रेक मारने से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया था। ऐसे में पीछे से आ रही बस वाहन से भिड़ गई। यह बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, बिलासपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बस चालक दोनों गाड़ियों के बीच फंस गया था और उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि बस के परिचालक की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत बिलासपुर थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ के अनुसार, मृतक के परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दे दी गई है और आरोपी को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।