A
Hindi News राजस्थान Rain Alert: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

Rain Alert: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिन बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO (SOCIAL MEDIA) राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान में जाते जाते मानसून असर दिखाने वाला है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। इसके एक्टिव होने के कारण पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा है कि, नए मौसमी सिस्टम के कारण राज्य के कई इलाकों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है और कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पश्चिम विदर्भ पर बने डिप्रेशन के अगले दो से तीन दिन में पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। यह दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए एक अक्टूबर तक गुजरात तट से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर निम्न दाब क्षेत्र का क्षेत्र बना रहा है। इसके असर से राजस्थान के पूर्वी व दक्षिणी भागों में अगले चार से पांच दिनों में बारिश होने व दक्षिणी भागों में बादल बरसेंगे।

अगले पांच दिनों तक इन जिलों में बारिश 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 29 सितंबर से तीन अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है। उदयपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। 

महाराष्ट्र गुजरात में बारिश हो रही

उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके अगले 24 घंटों के दौरान कमजोर होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 29 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर के दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक  मुंबई सहित उत्तरी कोंकण, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।