A
Hindi News राजस्थान राजस्थान सीमा से सटे गांवों को पाकिस्तानी सेना ने कराया खाली, बॉर्डर पर गोलीबारी अब भी जारी

राजस्थान सीमा से सटे गांवों को पाकिस्तानी सेना ने कराया खाली, बॉर्डर पर गोलीबारी अब भी जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर गोलीबारी जारी है। बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। इस बीच राजस्थान से लगे गांवों को पाकिस्तानी सेना ने खाली करा दिया है।

Pakistani army evacuated villages adjoining Rajasthan border firing still continues on the border- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी जारी है। बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिसमें आतंकवादी मसूद अजहर के परिवार के भी कई सदस्य और करीबी शामिल थे। इस दौरान भारतीय सेना ने कई मिसाइल दागे, जिसके बाद से पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी और शेलिंग की जा रही है। ऐसे में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब दिया जा रहा है। 

बॉर्डर के पास के गांवों को पाकिस्तान ने कराया खाली

इस बीच पाकिस्तान आर्मी ने बहावल नगर के फकीरवाली के पास सीमावर्ती गांव चक 95 HB और चक 96 HB को ख़ाली करवा दिया है। बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार को बहावल नगर में भी आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। बहावल नगर राजस्थान की सीमा से लगने वाला जिला है। यहां से कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी रेंजर को अनाधिकृति तौर पर भारतीय सीमा में घुसते हुए पकड़ा गया था। बहावलनगर श्रीगंगानदर के बेहद पास का इलाका है जो सीमावर्ती क्षेत्र है। ऐसे में भविष्य में किसी भी संभावना को देखते हुए सीमा से  लगने वाले गावों को पाकिस्तानी सेना ने खाली करवा दिया है।

सीमा पर गोलीबारी जारी

इस बीच बुधवार को मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना की बौखलाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अब भारत में नागरिकों और घरों पर भी बंदूक और तोप के गोलों से हमले कर रहा है। पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ बड़ी तबाही मचाई है। 7 और 8 मई को रात्रि के समय पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के अपनी चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और अखनूर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल कर के फायरिंग की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का उचित जवाब दिया है। बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ये लगातार 13वां दिन है जब पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के LoC पर फायरिंग की है।