A
Hindi News राजस्थान राजस्थान: तापमान बढ़ने से लोगों को मिली थोड़ी राहत, कई इलाकों में हुई हल्की बारिश

राजस्थान: तापमान बढ़ने से लोगों को मिली थोड़ी राहत, कई इलाकों में हुई हल्की बारिश

राजस्थान में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कुछ और बढ़ोतरी से लोगों की राहत मिली है। वहीं, इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।

जयपुर में ठंड में मिली लोगों को राहत- India TV Hindi Image Source : PTI जयपुर में ठंड में मिली लोगों को राहत

राजस्थान में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कुछ और बढ़ोतरी से लोगों की राहत मिली है। वहीं, इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 9.4 डिग्री और अंता में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

इसके अलावा कई जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा। वहीं, राज्य में दिन का तापमान बढ़ने लगा है और बीते चौबीस घंटे में फतेहपुर में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच राज्य के चूरू 7.2 मिमी, बीकानेर में 6.4 मिमी, फतेहपुर में 6.0 मिमी, सीकर में 5.0 मिमी, पिलानी में 1.9 मिमी, बारिश हुई। 

वहीं, राज्य के अलवर, अजमेर, वनस्थली व फलोदी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 9 फरवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा जहां बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।