A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नये मामले, 9 जून से मिलेंगी लगभग 12 लाख 70 हजार टीकों की खुराक

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नये मामले, 9 जून से मिलेंगी लगभग 12 लाख 70 हजार टीकों की खुराक

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 32 और लोगों की मौत हो गई वहीं इस घातक संक्रमण के 529 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आंकडों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नये मामले सामने आये हैं।

Rajasthan reports 529 COVID-19 cases, 32 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस से मंगलवार को 32 और लोगों की मौत हो गई वहीं 529 नये मामले सामने आये।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 32 और लोगों की मौत हो गई वहीं इस घातक संक्रमण के 529 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आंकडों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 141, अलवर में 61, उदयपुर में 42, हनुमानगढ में 38 और बीकानेर में 35 नये मामले शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से 32 और लोगों की मौत हो गई। 

अधिकारी के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 8,719 लोगो की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 2,617 लोग संक्रमण से ठीक हुए। अब तक राज्य में 13,624 संक्रमित उपचाराधीन हैं। वहीं राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राज्य के 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए टीका निर्माता कंपनियों से नौ जून से अलग-अलग खेपों में लगभग 12 लाख 70 हजार खुराक राज्य को मिलना प्रारंभ हो जाएंगी। 

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिहाज से कुल 30 लाख 57 हजार 720 खुराकों के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन कंपनियों को राज्य सरकार के खर्चे पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की अग्रिम राशि दी गई थी। उन्होंने बताया कि इनमें से 24 लाख 49 हजार 380 खुराक कोविशील्ड तथा 6 लाख 4 हजार 340 खुराक कोवैक्सीन की आनी थीं। 

उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग खेपों में लगभग 17 लाख 87 हजार 720 खुराक राज्य सरकार को प्राप्त हो चुकी हैं और लगभग 12 लाख 70 हजार खुराक 9 जून से मिलने लगेंगी। शर्मा ने कहा कि केंद्र ने अब तक कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 1 करोड़ 83 लाख 67 हजार 940 खुराक राज्य सरकार को दी हैं। 

ये भी पढ़ें