झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई हुई है। पीड़ित युवक के परिजनों का आरोप है कि शादीशुदा प्रेमिका के ससुरालवालों ने प्रेमी की पिटाई की और उसे पेशाब मिलाई। हालांकि झालावाड़ पुलिस ने पेशाब पिलाने के मामले की पुष्टि नहीं की।
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के झालावाड़ के दांगीपुरा में एक नाबालिग युवक मध्य प्रदेश से पहुंचा। वह अपनी प्रेमिका से मिलना चाहता था। इस दौरान प्रेमिका के ससुरालवालों ने नाबालिग युवक को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद युवक को बोतल में तरल पदार्थ भी पिलाया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
हालांकि झालावाड़ पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि ये तरल पदार्थ पेशाब थी लेकिन पीड़ित युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक को जबरन पेशाब पिलाई गई थी।
पुलिस ने क्या बताया?
दांगीपुरा पुलिस ने बताया कि भोपाल के कोलार क्षेत्र का नाबालिक लड़का क्षेत्र के गांव में शादीशुदा महिला से मिलने आया था। बताया जा रहा है कि महिला, लड़के के गांव के पास की ही रहने वाली है। महिला ने ही नाबालिग को कॉल करके बुलाया था। जब वह मिलने आया तो ससुरालवालों ने उसे बंधक बनाकर पिटाई की और बोतल में कुछ तरल पदार्थ पिलाया। इसके बाद युवक का वीडियो बनाकर लड़के के परिजनों को भेज दिया गया।
इसके बाद पीड़ित युवक के परिजनों ने भोपाल के कोलार पुलिस को सूचना दी। कोलार थाना पुलिस ने दागीपुरा थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। इसके बाद दांगीपुरा थाना पुलिस ने लड़के को बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक नाबालिग लड़के की पिटाई की जा रही थी, बोतल में डालकर कुछ पिलाया जा रहा था। जानकारी में यह आया कि तीन साल पहले एक लड़की की शादी राजस्थान के एक युवक से हुई थी। लड़की के एक पुत्र भी है।
शुक्रवार को रात को 8 बजे प्रेमी लड़का, अपनी प्रेमिका को वापस ले जाने के लिए राजस्थान के गांव आया था। प्रेमिका के पति ने उसे अपने घर पर रखा और मारपीट की। सूचना पर दांगीपुरा थानाधिकारी ने प्रेमी युवक को रेस्क्यू किया। शरीर पर कोई ज्यादा जाहिरा चोट नहीं है। मेडिकल करवाया जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है। भोपाल पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई है। (झालावाड़ से अनीस की रिपोर्ट)