आज यानी 10 अगस्त से भाद्रपद माह शुरू हो रहा है। इस माह में एक साथ एक के बाद एक पावन पर्वों की झड़ी देखने को मिल जाएगी। इसी माह में कृष्ण जन्माष्टमी, हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी जैसे बड़े और पावन पर्व आपको देखने को मिल जाते हैं। यह समय केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि सेहत के हिसाब से भी अहम माना गया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि भाद्रपद माह कब तक रहेगा और इस माह क्या करना चाहिए और क्या नहीं...
कब तक रहेगा भाद्रपद?
भाद्रपद माह का आरंभ 10 अगस्त से होगा और इसका समापन 7 सितंबर को पूर्णिमा के साथ होगा। इसी दिन से पितृ पक्ष की भी शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिष के मुताबिक, इस माह में सूर्य सिंह राशि में गोचर करते हैं, जिससे धार्मिक कार्यों के महत्व अधिक बढ़ जाते हैं। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, भाद्रपद में पूजा-पाठ, व्रत और दान पुण्य करना बेहद शुभ होचा है।
भाद्रपद के प्रमुख त्योहार
इस माह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, राधा जन्मोत्सव, गणेश चतुर्थी, कजरी तीज, हल षष्ठी, ऋषि पंचमी, अनंत चतुर्दशी, कुश अमावस्या और विश्वकर्मा पूजा जैसे खास पर्व आते हैं।
भाद्रपद में क्या करें?
- भाद्रपद माह धार्मिक कार्यों से लिए उपयुक्त माना गया है, ऐसे में इस माह श्रीकृष्ण की पूजा करना बेहद फलदायी होगा।
- साथ ही इस माह में कम से कम एक बार गंगा स्नान जरूर करना चाहिए।
- यह वर्षा का ऋतु है, ऐसे में आपकी पाचन क्रिया थोड़ी कमजोर होती है तो सात्विक और हल्का भोजन करें।
- रोजाना नीम और तुलसी की एक-दो पत्ती खाएं।
- कोशिश करें कि नियमपूर्वक पूजा-पाठ करें और दान-पुण्य भी करें।
क्या न करें?
- इस माह के दौरान घरिष्ट भोजन न करें साथ ही न ही कच्चा या बासी भोजन करें।
- दही और गुड़ भी एक साथ न खाएं।
- मांस या मदिरा का सेवन भी न करें
- नमक का सेवन भी कम करें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Rashifal 10 August 2025: आज से भाद्रपद माह हुआ शुरू, जानें सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Love Rashifal 10 August 2025: गलतफहमियों को दूर करने के लिए बेहतरीन है आज का दिन, इन राशियों के प्रेम संबंध में आएगा सुधार, पढ़ें लव राशिफल