A
Hindi News धर्म बजट बनाकर चलते हैं इन मूलांक के लोग, पैसा से पैसा बनाने में होते हैं माहिर

बजट बनाकर चलते हैं इन मूलांक के लोग, पैसा से पैसा बनाने में होते हैं माहिर

Numerology: अंक ज्योतिष की मानें तो हर मूलांक के लोगों का अपना स्वभाव और ऊर्जा होती है। कुछ मूलांक के लोग बेहद खर्चीले होते हैं तो कुछ के बजट बनाकर चलने वाले होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताएंगे जिस मूलांक के लोग धन का प्रबंधन करने में माहिर होते हैं।

numerology- India TV Hindi Image Source : FREEPIK इस मूलांक वाले पैसा से पैसा बनाने में होते हैं माहिर

Numerology: कहते हैं पैसा कमाने से ज्यादा मुश्किल काम उसका सही प्रबंधन करना है। कुछ लोग पैसा तो बहुत कमाते हैं लेकिन उसका सही मैनेजमेंट नहीं कर पाते जिसके चलते उनके पास हमेशा पैसों की कमी रहती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भले ही अधिक पैसा न कमाएं लेकिन वो उसका सही प्रयोग करना जाते हैं। जिस कारण से उनके पास कभी धन का अभाव नहीं होता। आज हम आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बताएंगे जो पैसा जोड़ने और उसमें वृद्धि करने में माहिर होते हैं। चलिए जानते हैं ये किस मूलांक के लोग हैं।

बजट बनाकर चलते हैं इन मूलांक के लोग, इनके पास धन की कभी नहीं होती कमी

मूलांक 5 के लोगों के पास धन की कभी कमी नहीं होती क्योंकि ये पैसा जोड़ने में माहिर होते हैं। इन्हें इस बात की बखूबी समझ होती है कि कहां पैसा इंवेस्ट करना चाहिए और कहां नहीं। ये बजट बनाकर चलते हैं जिस कारण से विपरित परिस्थितियों में भी इनके पास धन का कभी अभाव नहीं होता। बता दें जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 और 23 होती है उनका मूलांक 5 होता है। इस मूलांक का स्वामी बुध ग्रह है। ज्योतिष में बुध को बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है। यही वजह है कि इस मूलांक के लोग ऐसे कार्यों में ज्यादा सफल होते हैं जहां दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल होता हो। इनके लिए बिजनेस काफी अच्छा होता है। ये लोग शेयर मार्केट, ट्रेडिंग और निवेश की बारीकियों को बहुत जल्दी समझ लेते हैं।

मूलांक 8 वालों के पास भी धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। ये फालतू चीजों में पैसा खर्च नहीं करते। ये चाहे कम पैसा कमाएं या फिर ज्यादा इनके अंदर पैसों को जोड़कर रखने की आदत होती है। ये अपने बजट के हिसाब से ही चलता है और हर पल यही सोचते हैं कि कैसे दो पैसा बचाया जा सके। इस मूलांक के लोग धीरे-धीरे लेकिन बहुत मजबूत आर्थिक साम्राज्य खड़ा करते हैं। मुश्किल से मुश्किल समय में भी इनके पास पैसों की कभी कमी नहीं होती।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

February Shivratri 2026: फरवरी में महाशिवरात्रि कब है? जानिए इस दिन क्या हुआ था और क्यों मानी जाती है यह सबसे खास रात