A
Hindi News धर्म Nail Astrology: क्या आपके नाखूनों का भी है ये शुभ रंग? इस तरह के नाखून वाले बनते हैं करोड़पति!

Nail Astrology: क्या आपके नाखूनों का भी है ये शुभ रंग? इस तरह के नाखून वाले बनते हैं करोड़पति!

सामुद्रिक शास्त्र अनुसार नाखूनों के रंग से किसी भी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं नाखूनों का कैसा रंग अपार धन की प्राप्ति के संकेत देता है तो कैसा रंग जीवन में आने वाली परेशानियों के लिए सतर्क करता है।

nail astrology- India TV Hindi Image Source : FREEPIK नाखूनों के रंग से जानिए भविष्य

Nail Astrology & Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र अनुसार हाथों की रेखाओं ही नहीं बल्कि नाखूनों से भी किसी भी इंसान के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। एक तरह से देखें तो नाखून जीवन का आईना है जिससे कई गहरे राज खुल सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस रंग के नाखून आपके भविष्य के बारे में क्या संकेत देते हैं।

गुलाबी रंग के नाखून

जिन लोगों के नाखूनों का रंग हल्का सा गुलाबी होता है ऐसे लोगों को लाइफ में खूब सम्मान प्राप्त होता है। साथ ही इनके पास पैसों की कभी कमी नहीं होती। ऐसे लोग लाइफ में खूब पैसा कमाते हैं। 

पीले रंग के नाखून

जिन लोगों के नाखूनों का रंग पीला होता है ऐसे लोग थोड़े चिड़चिड़े स्वभाव के होते हैं। ये छोटी-छोटी बातों पर बुरा मान जाते हैं और इनका दांपत्य जीवन भी परेशानियों भरा रहता है।

​नाखूनों पर सफेद अर्धचंद्र का होना

जिन लोगों के नाखूनों के जड़ में सफेद अर्धचंद्र होता है ऐसे लोगों को जीवन में खूब लाभ प्राप्त होता है। अगर तर्जनी उंगली के नाखून में अर्धचंद्र बना हो तो इसका मतलब है कि आप हर क्षेत्र में उन्नति करेंगे। बीच की उंगली में इसके होने से अचानक से धन की वर्षा होती है। अनामिका उंगली में इसका होना सरकारी नौकरी मिलने का संकेत देता है। हाथ की सबसे छोटी उंगली में चन्द्र का होना ये बताता है कि व्यक्ति संगीत व एंकरिंग क्षेत्र में खूब नाम कमाएगा। वहीं अंगूठे में इसका होना इस बात का संकेत है कि व्यक्ति बेहद मेहनती और कर्मशील है।

नाखूनों पर सफेद व काले दाग का होना

नाखूनों पर सफेद व काले दाग का होना अशुभ माना जाता है। ऐसे धब्बों वाले नाखून ये बताते हैं कि आप कोई जुर्म वाला काम कर सकते हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

Chanakya Niti: ऐसे गुणों वाली महिला घर को बना देती है स्वर्ग, पति की चमक जाती है किस्मत, हर कदम पर मिलती है कामयाबी!