A
Hindi News धर्म बचे रहेंगे बुरी नजर से और प्राप्त करेंगे सुख-समृद्धि, अगर मंगलवार को करेंगे ये 5 आसान उपाय

बचे रहेंगे बुरी नजर से और प्राप्त करेंगे सुख-समृद्धि, अगर मंगलवार को करेंगे ये 5 आसान उपाय

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ ही कुछ आसान उपाय करके भी आप जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Mangalwar ke upay- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE मंगलवार उपाय

मंगलवार का दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन बजरंगबली के भक्त व्रत और अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी करते हैं। इसके साथ ही मंगलवार के दिन जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं। इन्हीं में से कुछ उपायों के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे। ये उपाय न केवल आपको समृद्धि के पथ पर ले जाएंगे बल्कि आप नजर दोष से भी बचकर रहेंगे। 

मंगलवार के उपाय 

अपने घर की सुख-समृद्धि के लिये, अपने परिवार को हर बुरी नजर से बचाये रखने के लिये मंगलवार के दिन आपको एक छोटा-सा मिट्टी का बर्तन लेना चाहिए। अब उस बर्तन में शहद डालना चाहिए और उसके ऊपर ढक्कन लगाना चाहिए। इस प्रकार मिट्टी के बर्तन में शहद डालकर, उस पर ढक्कन लगाकर हनुमान जी के मन्दिर में रख आयें। मंगलवार के दिन ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि रहेगी और आपके परिवार की हर बुरी नजर से सुरक्षा होगी। 

अगर आप अपने कार्यों की सफलता को लेकर बहुत ज्यादा घबराते हैं या जब तक आपका काम न बन जाये, तब तक आपको एक टेंशन - सी बनी रहती है, तो मंगलवार को अपनी माता से आशीर्वाद के रूप में एक मुट्ठी चावल प्राप्त करने चाहिए और उन्हें एक पोटली में बांधकर अपने पास संभालकर रखना चाहिए। मंगलवार के दिन ऐसा करने से काम को लेकर आपकी घबराहट या टेंशन दूर होगी। साथ ही आपको अपने अंदर एक अलग ही कॉन्फिडेंस देखने को मिलेगा।

अगर आप अपने कामों की गति को बनाये रखना चाहते हैं या अपने किसी खास काम की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन एक सफेद कोरा कागज और केसरिया सिन्दूर लें। अब उस सिन्दूर में थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर, उससे सफेद कोरे कागज पर भगवान राम का नाम लिखें। राम, राम, राम इस प्रकार 11 बार ‘राम’ नाम लिखना है। लिखने के बाद उस कागज को अच्छे से सुखा लें और सूखने के बाद उस कागज को मोड़कर अपने पर्स में रख लें।

अगर आप ऑफिस में सबके बीच अपनी मेहनत का लोहा मनवाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको बैलगाडी को या बैलगाडी के चित्र को प्रणाम करना चाहिए। साथ ही संभव हो तो मंगलवार को अपने घर में बैलगाडी का चित्र भी लगाएं। आज के दिन ऐसा करने से आप ऑफिस में सबके बीच अपनी मेहनत का लोहा मनवाने में सफल रहेंगे।

अगर बिजनेस के क्षेत्र में आप अपनी पद-प्रतिष्ठा बनाये रखना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन शाम के समय आपको चंद्रदेव को अर्घ्य देना चाहिए और अर्घ्य देते समय चंद्रमा के इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र है –'सौं सोमाय नमः।' मंगलवार के दिन ऐसा करने से बिजनेस के क्षेत्र में आपकी पद-प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें- 

Amavasya Yog: सूर्य और चंद्रमा मिलकर 24 जून को बनाएंगे अमावस्या योग, इन 3 राशियों का रूठ सकता है भाग्य

Jagannath Ratha Yatra 2025: मुगलों से बचाने के लिए इस टापू पर छिपाए गए थे भगवान जगन्नाथ, निकलती है अलग रथ यात्रा