A
Hindi News धर्म मीन राशि में बना विष योग इन 3 राशियों के लिए हो सकता है घातक, 14 अगस्त तक रहें सावधान!

मीन राशि में बना विष योग इन 3 राशियों के लिए हो सकता है घातक, 14 अगस्त तक रहें सावधान!

ज्योतिष में विष योग को बेहद अशुभ योग माना जाता है इसलिए इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ये योग 12 से 14 अगस्त तक बना रहेगा। जानिए किन राशियों के लिए ये खतरनाक साबित होगा।

vish yog- India TV Hindi Image Source : CANVA विष योग से तीन राशियों को रहना होगा सावधान

Vish Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार विष योग के कारण मानसिक तनाव, दुर्भाग्य और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर जब चंद्रमा और शनि की युति या इन दोनों ग्रहों की एक-दूसरे पर दृष्टि पड़ती है तब इस योग का निर्माण होता है। 12 अगस्त को मीन राशि में चंद्र और शनि की युति हो गई है और 14 अगस्त की सुबह 9 बजकर 6 मिनट तक ये युति बनी रहेगी। जानिए किन राशियों के लिए ये योग हानिकारक साबित हो सकता है।

कर्क राशि वाले रहें सतर्क

कर्क राशि के नौंवे भाव में विष योग बना है। इस समय आपको पैसे उधार देने से बचना चाहिए। इसके अलावा बड़े निवेश से भी बचना चाहिए क्‍योंकि इस दौरान आपको आर्थिक संकट आ सकता है।हेल्थ का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। आपके और आपके सहकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर गलफहमियां हो सकती हैं। ऑफिस पॉलीटिक्‍स से दूर रहें नहीं तो आप किसी बड़ी परेशानी में फंस जाएंगे।

वृश्चिक राशि वालों पर खतरा

वृश्चिक राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान की संभावना रहेगी इसलिए पैसों के मामले में सतर्क रहना होगा। अपनी मां की सेहत का ध्‍यान रखें। इस दौरान अधिकारियों या सहकर्मियों के साथ गलफहमियों की वजह से आपको गलत समझा जा सकता है। आप सावधान रहें और कोई भी काम सोच-समझकर करें। जिन जातकों का प्रेम संबंध चल रहा है उन्‍हें इस दौरान अपने रिश्‍ते में उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है।

धनु राशि वाले सेहत का रखें ध्यान

धनु राशि के चौथे भाव में विष योग बना है। इससे आपके लिए कार्यक्षेत्र में परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं। ऑफिस में शांत रहें और ऑफिस पॉलीटिक्‍स से दूर रहें। आपको नींद की कमी की शिकायत हो सकती है जिससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इस दौरान किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें नहीं तो नुकसान हो सकता है।

विष योग के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय या ॐ शं शनैश्‍चराय नम: मंत्र का सच्चे मन से कम से कम 108 बार जाप करें। जरूरतमंदों को दान दें। इस दौरान शांत रहें और क्रोध से बचें। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

बुधवार का पॉवरफुल मंत्र: आज इन 5 में से किसी भी एक मंत्र का जरूर करें जाप, गणपति बप्पा की कृपा से बन जाएगा हर काम

इस तारीख को है जन्माष्टमी, बन रहा दुर्लभ महासंयोग, तीन राशियों के जीवन में होंगे कई चमत्कारी बदलाव