Kitchen Vastu Niyam: वास्तु शास्त्र में रसोई को घर का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है, क्योंकि यहीं से परिवार की सेहत, आपसी संबंध और जीवन की ऊर्जा जुड़ी होती है। खासकर फ्लैट में रहने वालों के लिए किचन की सही दिशा का चुनाव बहुत जरूरी होता है। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे फ्लैट में किचन की दिशा के बारे में। आचार्य इंदु प्रकाश बता रहे हैं कि फ्लैट में किस दिशा में बनी रसोई शुभ मानी जाती है और किन दिशाओं में बनी किचन से जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं।
फ्लैट में किचन के लिए कौन-सी दिशा है सही
वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे फ्लैट में किचन की दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के सामान्य नियमों की तरह ही फ्लैट में भी दक्षिण-पूर्व या दक्षिण दिशा में किचन होना सबसे अच्छा माना गया है। मजबूरी में पूर्व या पश्चिम दिशा की किचन कुछ उपायों के साथ ग्राह्य है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा की किचन किसी भी दशा में ग्राह्य नहीं है।
दक्षिण-पश्चिम दिशा की किचन के प्रभाव
दक्षिण-पश्चिम दिशा की किचन दाम्पत्य रिश्ते को नुकसान पहुंचाती है। उत्तर-पश्चिम दिशा में बनी हुई रसोई कभी पूरी नहीं पड़ती। उत्तर दिशा में बनाए गए भोजन को ग्रहण करने से मन में भय बैठ जाते हैं, पुत्र पिता की अवज्ञा करता है और रिश्तों में खटास आ जाती है। उत्तर-पूर्व दिशा में बनाई गई रसोई से अवसर नष्ट हो जाते हैं, समस्याएं आती हैं और घर में भावना व प्रेम का बहाव खत्म हो जाता है।
अगर आप पहले से फ्लैट ले चुके हैं और आपका किचन इन दिशाओं में है, तो उसके लिए अलग से विशेष उपाय करने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्लैट में किचन की सही दिशा से जुड़े इन टिप्स को अपनाकर आप परिवार की सेहत, रिश्ते में मिठास और सुख-शांति में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें: शनि दोष से परेशान हैं? शिवलिंग पर इस दिन अर्पित करें काले तिल, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर और बदलेगी तकदीर
माघ पूर्णिमा के दिन जरूर करें इस कथा का पाठ, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा, खुलेंगे मोक्ष प्राप्ति के रास्ते