A
Hindi News खेल क्रिकेट 10 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जो हो सकते थे T20 के बादशाह

10 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जो हो सकते थे T20 के बादशाह

पाकिस्तान ने कई विश्वस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी दिए हैं जिनके नाम तरह तरह के रिक़ॉर्ड हैं। इनमें की ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जिनके खेलने का अंदाज़ T20 की तरह था  लेकिन तब ये फ़ॉर्मेट आया

10 पाकिस्तानी...- India TV Hindi 10 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जो हो सकते थे T20 के बादशाह

पाकिस्तान ने कई विश्वस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी दिए हैं जिनके नाम तरह तरह के रिक़ॉर्ड हैं। इनमें की ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जिनके खेलने का अंदाज़ T20 की तरह था  लेकिन तब ये फ़ॉर्मेट आया ही नही था और अगर उस समय T20 क्रिकेट खेला जा रहा होता तो इनकी बादशाहत होती।

हम यहां 10 ऐसे पाकिस्तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो अपने समय से बहुत आगे रहे और जो पारंपरिक क्रेकेट से एकदम अलग क्रिकेट खेलते थे।

1. सईद अनवर

सईद अनवर का शुमार पाकिस्तान के चंद क्लासिक बल्लेबाज़ों मे होता है। लेफ़्ट हेंड बैट्समैन अनवर जिस रफ़्तार से स्कोर करते थे वो आज T20 में देखने को मिलता है। अनवर की टाइमिंग कमाल की थी और स्पिनर और मध्यम तेज़ गेंदबाज़ों की धुनाई लगाने में उन्हें महारत हासिल थी। अगर वो आज केल रहे होते तो यक़ीनन T20 के बेहतरीन ओपनर्स में से एक होते।

2. आमिर सोहेल

हालंकि आमिर सोहेल अनवर सईद की तरह ऐलिगेंट नहीं थे लेकिन ताबड़तोड़ रन बनाने में वह माहिर थे। उनके ऑफ़ साइड के शॉट देखते ही बनते थे लेकिन यही उनकी कमज़ोरी भी थी। वह बाएं हाथ के स्पिनर भी थे। T20 में इससे ज़्यादा एक कप्तान क्या चाहेगा कि एक बल्लेबाज़ रन भी फटाफट बनाकर दे और गेंदबाज़ी भी कर ले।

Latest Cricket News