A
Hindi News खेल क्रिकेट ‘फिक्सिंग’ वाले बयान पर आमिर सोहेल का यू टर्न, अब कही यह बात

‘फिक्सिंग’ वाले बयान पर आमिर सोहेल का यू टर्न, अब कही यह बात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने इस बात से इनकार किया कि इंग्लैंड में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की उलटफेर भरी जीत के पीछे किसी तरह गड़बड़ी थी।

Aamer Sohail | AP Photo- India TV Hindi Aamer Sohail | AP Photo

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने इस बात से इनकार किया कि इंग्लैंड में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की उलटफेर भरी जीत के पीछे किसी तरह गड़बड़ी थी। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता सोहेल तब से आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं, जब उन्होंने एक टीवी चैनल पर कहा कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को जीत पर ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। (पढ़ें- ICC Champions Trophy: मैच फिक्सिंग की वजह से फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान?)

सोहेल ने कहा था, ‘किसी को सरफराज को बताना चाहिए, आपने कुछ विशेष नहीं किया है। आपके लिए ये मैच किसी और ने जीते हैं। आपको ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि क्या होता है और क्या नहीं। अगर आप मुझासे पूछें कि सरफराज के लिए ये मैच जीतने में किसने मदद की तो मैं सिर्फ यही कहूंगा कि अल्लाह और लोगों की दुआओं ने, लेकिन मैं उन लोगों के नाम का खुलासा नहीं करूंगा जिनकी वजह से ये मैच जीते गए।’

हालांकि जब उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया तो सोहेल ने स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह आपा खो बैठे जब उन्हें पता चला कि सरफराज ने श्रीलंका के खिलाफ जीत को पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को समर्पति करने से इनकार कर दिया है, जिनका उस दिन 60वां जन्मदिन था। सोहेल ने कहा, ‘मैंने तब टिप्पणी की थी, जब मैंने सरफराज पर रिपोर्ट सुनी कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रदर्शन को मियांदाद को समर्पित करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि उन्होंने टीम की काफी आलोचना की थी।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने एक दूसरी चीज कही थी कि इस मैच को जिताने वाले उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया जा सकता, जिसने यह जीत आसान की। हालांकि मैंने मैच फिक्सिंग या किसी अन्य गड़बड़ी के बारे में कोई बात नहीं की। मेरे बयान को गलत समझा गया।’

Latest Cricket News