A
Hindi News खेल क्रिकेट 19 साल के राशिद ख़ान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ निकले सबसे आगे

19 साल के राशिद ख़ान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ निकले सबसे आगे

अफ़ग़ानिस्तान के 19 साल के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने विश्व कप क्वालीफायर में यूएई के खिलाफ खेल गए मैच में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.

Rashid Khan- India TV Hindi Rashid Khan

अफ़ग़ानिस्तान के 19 साल के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने विश्व कप क्वालीफायर में यूएई के खिलाफ खेल गए मैच में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. राशिद वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। 

यूएई के खिलाफ राशिद अपने वनडे करियर का 43वां मुकाबला खेलने उतरे और इसस मैच में उन्होंने सिर्फ 41 रन देकर पांच विकेट झटके और विश्व रिकॉर्ड बना दिया.  उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क का वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टार्क ने 52 वनडे मैचों में सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन राशिद ने उनसे नौ मैच कम (43) खेलकर इस उपलब्धि को हासिल कर लिया. 

Latest Cricket News