A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान-जिम्बाब्वे सीरीज में अंपायरिंग करेंगे अनुभवी अलीम डार

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे सीरीज में अंपायरिंग करेंगे अनुभवी अलीम डार

अनुभवी अंपायर अलीम डार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के छह मैचों में से पांच मैचों के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है।

...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तान-जिम्बाब्वे सीरीज में अंपायरिंग करेंगे अनुभवी अलीम डार 

लाहौर| अनुभवी अंपायर अलीम डार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के छह मैचों में से पांच मैचों के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है। जिम्बाब्वे को रावलपिंडी में 30 अक्टूबर, एक नंबर और तीन नवंबर को वनडे मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। इसके बाद उसे लाहौर में सात, आठ और 10 नवंबर को टी 20 मैच खेलने है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि अलीम डार तीनों वनडे मैचों और फिर पहले तथा तीसरे टी20 मैच में मैदानी अंपायर होंगे जबकि दूसरे टी20 में वह थर्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे। आईसीसी ने इस सीरीज के लिए जावेद मलिक को मैच रेफरी नियुक्त किया है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कोच लालचंद राजपूत को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया

पीसीबी ने अलीम डार के अलावा एहसान रजा, आसिफ याकूब, राशिद रियाज और शोजाब रजा को भी अंपायर नियुक्त किया है। एहसान का यह 50वां, अलीम का 46 और शोजाब का यह 36वां मैच होगा।

Latest Cricket News