A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट के भगवान सचिन से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ तक ने दी रोहित शर्मा और टीम इंडिया को बधाई

क्रिकेट के भगवान सचिन से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ तक ने दी रोहित शर्मा और टीम इंडिया को बधाई

भारतीय टीम की जीत के बाद हर कोई टीम इंडिया और रोहित शर्मा की तारीफ कर रहा है।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

भारत ने जिस तरह से इंग्लैंड में धमाल मचाया और अंग्रेजों को उन्हीं के घर पर बुरी तरह हराने में कामयाबी हासिल की उससे हर कोई बेहद खुश नजर आ रहा है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तक ने रोहित शर्मा और टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया के लिए बधाइयों का तांता लग गया। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत ने टी20 सीरीज जीत ली। लाजवाब। रोहित आप सनसनीखेज खिलाड़ी हो और हार्दिक आप भी शानदार हो।'

वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया और लिखा, 'रोहित शर्मा ने क्या शानदार शॉट खेले। आपकी पारी देखना बेहतरीन रहा। उम्मीद है कि ये फॉर्म वनडे में भी जारी रहेगी। (मेरी 19 ओवर में मैच जीतने की भविष्यवाणी को सही करने के लिए धन्यवाद)।' वीरेंद्र सहवाग ने रोहित और भारतीय टीम को अपने ही अंदाज में बधाई दी। सहवाग ने लिखा, 'इंग्लैंड हम शर्मिंदा हैं, टैलेंड अभी जिंदा है। रोहित शर्मा क्या शानदार पारी और शॉट खेले। टी20 क्रिकेट में तीसरा शतक, आगे और भी आएंगे। हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। शानदार जीत।'

आपको बता दें कि टीम इंडिया की जीत और रोहित शर्मा की पारी के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने ट्वीट कर बधाई दी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम की तरफ से आखिरी टी20 मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा शतक लगाया। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने पहले गेंद से 4 विकेट हासिल किए और इसके बाद उन्होंने बल्ले से धमाल मचाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी।

Latest Cricket News