A
Hindi News खेल क्रिकेट Aus vs Ban: वार्नर और हैंड्सकॉम्ब ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बढ़त

Aus vs Ban: वार्नर और हैंड्सकॉम्ब ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बढ़त

ओपनर डेविड (123) और पीटर हैंड्कॉम्ब (82) के बीच तीसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बाग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में 72 रन की बढ़त ले ली।

warner- India TV Hindi warner

मीरपुर: ओपनर डेविड (123) और पीटर हैंड्कॉम्ब (82) के बीच तीसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बाग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में 72 रन की बढ़त ले ली। तीसरे दिन खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर  377 रन बना लिए हैं। इस समय कीफ 8 और लेऑन बिना खाता खोले क्रीज़ पर हैं।

आज सुबह का सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश रुकने पर ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 225 रन के आगे खेलना शुरु किया। हैंड्कॉम्ब ने अपने कल के स्कोर में अभी 13 रन ही जोड़े थे कि मिराज़ की बॉल पर कैच आउट हो गए। उसके बाद ग्लैन मैक्सवेल ने वार्नर का साथ दिया और चौथे विकेट की साझेदारी में 48 रन जोड़े लेकिन तभी वार्नर आउट हो गए। उन्हें मुस्तफिज़र रहमान ने आउट किया। 

वार्नर के आउट होने के बाद मैक्सवेल (38), कार्टराइट (18) और एगर (22) कुछ संघर्ष किया।

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज़ और मुस्तफिज़र रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए थे।

Latest Cricket News