A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का एलान, मिचेल मार्श को बनाया गया कप्तान

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का एलान, मिचेल मार्श को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम सितंबर में भारत दौरा करेगी। दौरे पर ऑस्ट्रेलिया चार दिवसीय मैचों की सीरीज और वनडे ट्राई सीरीज खेलेगी।

<p>मिचेल मार्श</p>- India TV Hindi मिचेल मार्श

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम का ऐलान कर दिया गया है और टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। 4 दिवसीय मैच की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी मिलेच मार्श को सौंपी गई है। वहीं, वनडे टीम का कप्तान ट्रेविस हेड को बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम सितंबर में भारत दौरे पर आएगी। जहां वो 4 दिवसीय मैच और वनडे ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी। टीमय चयन पर बोलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच ट्रेवप हॉन्स ने कहा, 'हम ऐसे खिलाड़ी की तलाश में हैं जो भविष्य में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर सके और मिचेल, ट्रेविस, एलेक्स में वो प्रतिभा है।'

हॉन्स ने आगे कहा, 'मिचेल और ट्रेविस को राज्य स्तर की क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है और भारत दौरा इन खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। हमने भारत दौरे के लिए जो टीम चुनी है उससे हम संतुष्ट हैं। टीम में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और इससे टीम को मजबूती मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का मौका होगी और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।'

हॉन्स ने आगे कहा कि ये दौरा बेहद ही अहम है और इससे खिलाड़ियों को भारतीय उपमहाद्वीप के माहौल में ढलने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि पिछले साल जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी तो टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। अब सेलेक्टर्स जूनियर खिलाड़ियों को भारतीय माहौल से ढालने की कोशिश में लगे हैं और यही वजह है कि कई ऐसे खिलाड़ियों को भी टीम में चुना गया है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी युवा है। 

Latest Cricket News